आनी/चमन शर्मा
आनी की निरमड के तहत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत बागीपुल में मेहंदी और रंगोली कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें गोल्डन इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों, युवा मंडल बागीपुल और महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लेकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का प्रण लिया । कार्यक्रम के आयोजक मुकेश मेहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई की गई। स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिख कर इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन विचारों को अपने जीवन में अपनाकर स्वच्छता में सहयोग कर सके। इसके बाद रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशंसा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संदीप, कमलेश, राजेश, बंदना, स्नेह लता, गायत्री, मनीषा, राधा, मोनिका, शांति, बबीता, तिलक, राजेंद्र, पुष्पेश, मनजीत, याचिका, कनिका, योमा ठाकुर व अन्य युवा सदस्यों ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।