मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्धान योजना

Date:

मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्यानयोजना

16/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
खबर-आफिस इंचार्ज
पंचायतों में बेटियों के नाम पर लहलहाएंगे बाग-बगीचे…………..
मंडी जिला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में एक नया आयाम जोड़ते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण से जोड़ कर बालिका गौरव उद्यान योजना शुरू की जाएगी।यह जिला प्रशासन का बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का एक और अभिनव प्रयास है।अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा यह योजना जिला में लिंगानुपात में सुधार के साथ साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी अगले कुछ दिनों में योजना शुरू कर दी जाएगी, इसके लिए जमीनीस्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है।आशुतोष गर्ग मंगलवार को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे
क्या है योजना का स्वरूप….…………..
बालिका गौरव उद्यान योजना के तहत जिला प्रशासन हर पंचायत में बेटियों के नाम पर उद्यान स्थापित करेगा। इसके तहत हर पंचायत में निर्धारित स्थल पर संबंधित पंचायत की सभी बच्चियों के अभिभावक बेटियों के नाम पर पौधे लगाएंगे। इसमें संबंधित बीडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाएगा। इस प्रकार विकसित उद्यानों की देखरेख ग्राम पंचायतें मनरेगा के तहत सुनिश्चित करेंगी।योजना का उद्देश्य जिला में लिंगानुपात में सुधार लाना और बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाना है। इसके लिए सामाजिक सहभागिता की भावना को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया जाएगा।इसके अलावा जिला में स्त्री कार्यक्रम के तहत भी महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। जनमंच कार्यक्रमों में प्रोत्साहन स्वरूप बच्चियों के अभिभावकों को बधाई पत्र व उपहार देने के अतिरिक्त एक बूटा बेटी के नाम मुहिम में बेटी के नाम पर पौधरोपण भी किया जाता है।आशुतोष गर्ग ने कहा’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’योजना के माध्यम से समाज मे बेटी व बेटो के बीच भेदभाव की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।जिला के जिन क्षेत्रों में लिंगनुपात में काफी अंतर है वहाँ कला जत्थो,आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व समाज सेवी संस्थाओ का सहयोग लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे।इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर तेगटा ने जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियो की विस्तृत जानकारी दी।बेठक में चालू वर्ष के दौरान जिला कार्य योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु अजय कुमार यादव,जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर,खण्ड विकास अधिकारी शेफाली सहित समस्त खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...