SFI आनी इकाई ने कॉलेज डिमांडो को लेकर महाविद्यालय में धरना दिया और साथ ही प्राचार्य को दिया ज्ञापन
15/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-आफिस इंचार्ज
आनी महाविद्यालय में SFIने धरने के माध्य्म से,कॉलेज में प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने।साथ ही प्रथम वर्ष के परिणामों को घोषित करने में हो रही देरी से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।SFI ने छात्रों के जनवादी अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तो छात्रों से जो वादा किया था की सत्ता में आते ही छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाएगा उससे मुकरती नजर आ रही है। आनी महाविद्यालय के लिए अतिरिक्त बसें लगाने की मांग भी एस एफ आई ने की।साथ ही एस एफ आई इकाई आनी ने कॉलेज खेल मैदान में हुए घपले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। धरने में ललित, विजय, योगु, संजू, पवन, रेशमा, अंजना, नेहा, मधु, सनी,योगेश,पप्पू,अनु,यशपाल,खुशवंत, साहिल,विनय, सहित 40 छात्र मौजूद रहे SFIमांग करती है कि यदि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार प्रशासन स्वयं होगा