M.L गुप्ता बने मंडी रोटरी क्लब के प्रधान, हेम राज शर्मा महासचिव
15/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
खबर-आफिस इंचार्ज
इंजीनियर एम एल गुप्ता रोटरी क्लब मंडी के नए प्रधान चुने गए हैं जबकि हेम राज शर्मा महासचिव का पद भर संभालेगें।मंडी के चक्कर स्थित होटल वैली व्यू में रविवार को हुई रोटरी क्लब मंडी की इंस्टालेशन सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए डीजीइ रोटरियन देविंदर सिंह( RC 3070)ने ऍम एल गुप्ता को रोटरी क्लब के प्रोटोकॉल के अनुसार विधिपूर्वक रोटरी क्लब मंडी के प्रधान पद पर नियुक्त किया।हेमराज शर्मा महासचिव के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।इस अवसर पर रोटरियन राजेश मेहरा ( जिला सचिव इलेक्ट RC 3070) भी विशेष तौर पर उतास्थित थे।रोटरी क्लब के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों व उनके परिवारों ने भाग लिया। प्रधान की कमान संभालने के बाद एमएल गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019-2020 की अवधि के लिए जो उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है वह इसे बखूबी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।वह रोटरी क्लब की टीम को पूरे विश्वास में लेकर जो भी कार्य जनहित में रोटरी क्लब ने अपने लक्ष्य में रखे हैं को पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मंडी साक्षरता,स्वास्थ्य, रक्तदान शिविर, मेडिकल शिविर, जीवन का उपहार,स्वच्छता, स्कूलों में हैंड वाश बिन प्रोजेक्ट , पर्यावरण,पौधरोपण व सिगनेचर प्रोजेक्ट जो जिला गवर्नर सुनील नागपाल ने दे रखा है को अपने सदस्यों की मदद से बखूबी पूरा करने का प्रयास करेंगे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com