टकोली में 4 घण्टे से जाम
15/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
थलौट
गुलाब महंत
खबर-आफिस इंचार्ज
मनाली कीरतपुर फोरलेन निर्माण मे टकोली पडोह के बीच ऐसे अनेक जगह पर फोरलेन का मलबा नदी व नालों के आसपास डंप किया जा रहा है जिससे कभी भी नदी नालों का बरसाती पानी तबाही करने का डर आसपास के लीगो को सत्ता रहा है।सूत्रो के अनुसार जिस तरह से व्यास नदी के किनारो पर तथा व्यास नदी के सहायक नालों के आसपास बड़े बड़े ढेरो मे मलबा डंप किया जा रहा है वह कभी भी खतरे को न्योता दे रहा है।हालांकि कि कम्पनी मैनेजमेंट इस तरह के किसी भी तरह के खतरे से इंकार कर रहा है।परन्तु जहां जहां ऐसा मलबा डंप किया गया है वहां के आसपास के लोग काफी भयभीत है ।तथा बताया जाता है कि इस तरह से मलबा फैकने से नाले सिमट रहे है जिससे मे बरसाती पानी का बहाव अपना रूख बदलेगा तो नुकसान हो सकता है ।इतना ही नही यह मलबा बह कर एक साथ व्यास मे गया तो नुकसान होने से इंकार नही किया जा सकता