जैक राइफ्लस के जवानों द्वारा निकाली गई सदभावना बाइक रैली
ऐतिहासिक सेरी मंच
एचडीडब्ल्यूडब्ल्यूए व पूर्व सैनिकों ने किया स्वागत, 13 जम्मू एंड कश्मीर राइफल बटालियन के जवानों ने किया वीर नारियों को सम्मानित…………….
15-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मंडी
पूजा मंडयाल
खबर – मंडी डैक्स कार्यालय
कारगिल विजय दिवय की 20वीं वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य 13 जम्मू एंड कश्मीर राइफल बटालियन की ओर से निकाली गई वीर नारी सम्मान सदभावना बाइक रैली सोमवार को मंडी के एतिहासिक सेरी मंच पहुंची। जहां पर हिमाचल डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन, पूर्व सैनिकों, 2 एचपी एनसीसी बटालियन सहित एनसीसी कैडेटस ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे मेजर ऋत्विक सहित उनकी टीम ने 13 जैक राइफल के कारगिल युद्ध में शहादत पाने वाले रणबांकुरों के परिजनों से मिलकर उन वीर नारियों हवलदार किशन चंद की पत्नी धनी देवी व जोगेंद्रनगर सिपाही पूर्ण चंद की पत्नी बिमला देवी सहित डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन को सम्मानित किया।हिमाचल डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बाइक रैली में आए सैनिकों को तिरंगे बैजिज लगाकर व तिरंगे झंडे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 13 जम्मू और कश्मीर राइफ्लस के जवानों को 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ट्राई कलर राखी जो एसोसिएशन की महिलाओं द्वारा बनाई जाती है भी भेंट की गई। एसोसिएशन की अध्यक्षा आशा ठाकुर ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 13 जम्मू और कश्मीर राइफ्लस की द्रास जा रही बाइक रैली के जवानों की बहादूरी, हिम्मत व मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर मेजर ऋत्विक ने बताया कि कारगिल युद्ध में को हुए 20 वर्ष हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में 13 जम्मू और कश्मीर राइफ्लस ने कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर बाइक रैली अभियान शुरू किया गया।