मणिकर्ण में पुलिस ने पकड़ी 464 ग्राम चरस
14-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू / मणिकर्ण
( खबर कुल्लू ब्यूरो )
पर्यटन स्थल मणिकर्ण में चरस का कारोबार लगातार जारी है। इसी संबध में जरी चौकी से पुलिस के एक दल ने रविवार को गश्त के दौरान एक कार से बरामद की है। जानकारी के मुताबिक जरी चौकी पुलिस ने गश्त लगा रखी थी तभी एक वर्ना कार एचआर 26 सीएल 1075 आई। पुलिस ने तलाशी के लि रोका तो उसमें सवार चालक घबराने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली और तलाशी लेने पर कार से 464 ग्राम चरस बरामद हुई है। कार में स्वार 29 वर्षीय विकेश पुत्र सुरेश कुमार अशोक बिहार गुडगांव के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि जरी चौकी पुलिस ने रविवार को 464 ग्राम चरस सहित आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।