आवाज़ जनादेश /केलंग लाहौल-स्पीति 14 जुलाई,2019 हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राकलन समिति ने उपायुक्त कार्यालय केलंग के सभागार में जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जिसकी अध्यक्षता प्राकलन समिति के अध्यक्ष रमेष चंद ध्वाला ने की। इस अवसर पर उपस्थिति अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए ध्वाला ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यन्वयन में गरीब लोगों को प्राथमिकता दें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक विकास पंहुच सके। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं हैं जिसके लिए यहां पर्यटन हेतु मूलभूत ढांचा सुदृढ़ करना होगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिला में सड़कों पर ब्लैक स्पाट चिन्हित किए जाएं तथा वहां पैराफीट व क्रेष बैरियर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सड़कों में अधिक पानी बहता है वहां पर सिमेंट से सड़कों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा कन्वरजेंस के तहत सड़कों के किनारे नालियां बनाई जाएं ताकि बहता पानी सड़कों पर न आए और सड़के खराब न हों। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां सड़कों पर भूस्खलन की सम्भावनाएं हों वहां पर क्रेट वॉल लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम सही नहीं करते उनके टेंडर रदद किए जाएं और उन्हें जर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि भ्रश्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ध्वाला ने कहा कि अगर अधिकारी अच्छा काम करते हैं तो सरकार की याजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पंहुचता है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वह स्वंय फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों तक यातायात की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया जाए ग्रामीण रास्तों को साथ साथ पक्का भी किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आपसी संवाद किया जाए। उन्होंने जिला में कृशि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिला लाहौल स्पिति कृशि क्षेत्र में प्रदेष में पहले स्थान पर हैं जहां पर उच्च गुणवत्ता की नगदी फसलें तैयार हो रही हैं इसके लिए कृशि विभाग तथा कृशि मंत्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिला के पुलों व सड़कों की हालत को बेहतर करें ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। उपायुक्त कमल कांत सरोच ने प्राकलन समिति का जिले मं पंहुचने पर स्वागत किया तथा उन्हें षॉल व टोपी भेंट की। उन्होंने प्राकलन समिति को आष्वासन दिया कि जो भी दिषा निर्देष समिति द्वारा दिए गए हैं उन पर कड़ाई से अमल किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्यों सहित एसपी राजेष धर्माणी, एसडीएम केलंग अमर नेगी, एसडीएम उदयपुर सुभाश गौतम, पीओ आईटीडीपी स्मृतिका नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ध्वाला ने की उपायुक्त कार्यालय केलंग के सभागार विकास कार्यों की समीक्षा
Date: