डलहौजी में एक महिला ने की आत्महत्या
14/0/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
डलहौजी
अजीत सिंह
पुलिस थाना डलहौजी में दुरभाष द्वारा सूचना मिली कि विद्या कॉटेज डलहौजी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है।उपरोक्त सूचना पर पुलिस दल विद्या कॉटेज डलहौजी पहुंचा और पाया कि सुनीता देवी पत्नी सुबीर कुमार निबासी विद्या कॉटेज डलहौजी का शव उसके घर पर एक कंबल के साथ मिला। जहां पर उनके पति सुबीर कुमार और अन्य पड़ोसियों के साथ मृतका के बेटे अमित कुमार भी वहां मौजूद थे।दिए गए बयानों के अनुसार,कल लगभग10.00 बजे सुनीता देवी अपने कमरे में सोने चली गईं और लगभग11.00 बजे रात जव उसका बेटा अमित कुमार जो जालंधर से आया,आकर उसी कमरे में सो गया।जब आज लगभग 6.30 बजे प्रातः उनके बेटे अमित कुमार को उनकी माँ बिस्तर पर नहीं मिली तो उसने अपने घर के बाहर जाकर देखा तो उसने पाया कि उसकी माँ अपने पड़ोसियों की छत से फैली सरिया के साथ लटक रही थी।इसके अलावा मौके पर किसी भी तरह का कोई भौतिक साक्ष्य मौजूद ना होने तथा मृतका के परिजनों के अनुसार इस घटना पर किसी तरह का शक जाहिर न करने पर पुलिस थाना डलहौजी में भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिंता की धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी