आवाज़ जनादेश /कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर में चौकीदार का मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है जो कि चोरी वाली घटना के समय कार्यालय की तरफ जाता हुआ नजर आता है यह वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है
व्/ओ
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी है और जो भी चोरी की वारदातें यहां पर हो रही है उसमें जो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है उसका हाथ लगता है और पुलिस से गुजारिश की है कि इस व्यक्ति को पकड़ा जाए और ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके चौकीदार ने बताया कि उसका मोबाइल13 हजार का था और जैसे बह टेंकियों में पानी देखने के लिए ऊपर गया उसमें उसका मोबाइल चोरी हो गया और उसी दौरान एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में ऑफिस की तरफ आता दिखाई दे रहा है पुलिस से मांग की है कि को जल्द गिरफ्तार करके मामले की छानबीन की जाए
चोरी की वारदात का सामने आया वीडियो
Date: