आवाज़ जनादेश शिमला /भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को नई दिल्ली में हिमाचल के मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल की पुस्तक ‘लैंड रजिस्ट्रेशन, ग्लोबल प्रैक्टिसिज एण्ड लेसन्ज फॉर इंडिया’ पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री नायडू ने भूमि हस्तांतरण और पंजीकरण को लिटिगेशन मुक्त बनाने के लिए व्यापक आदर्श कानून की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भू-रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन (अंक रूपण) पर कार्य करने के लिए कहा ताकि हर हस्तांतरण बिना परेशानी के किया जा सके।
उन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकारों को एकजुट होकर भूमि संबंधी विषयों पर व्यापक कानून बनाने का भी सुझाव दिया।
बी.के. अग्रवाल की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि यह पुस्तक आम आदमी, विधायकों और नीति निर्माताओं के लिए समान रूप से उपयोगी साबित होगी। यह पुस्तक हमारे देश में टाइटल रिकॉर्ड की देखभाल तथा भूमि पंजीकरण के क्षेत्र में अनुसंधान की कमी को पूरा करेगी।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताब कांत और सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता और अन्य गणमान्य भी पुस्तक विमोचन समारोह अवसर पर उपस्थित थे।
उप-राष्ट्रपति ने किया मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल की पुस्तक का विमोचन
Date: