गोपाल शर्मा/ राजगढ सिरमौर
तीन पंचायतो भूईरा ,नेहरपांव ,व शलाणा के केद्र बिंदू मे लगने वाला स्त्रोण देवता मेला चुरुवाधार हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष इन्द्रपाल ठाकुर ने बताया कि मेले का आयोजन चार अगस्त को किया जाता है। इसके सफल आयोजन के लिए एक बैठक आगामी 8 जुलाई को आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन पंचायतों भुईरा, नेहरपाब व शलाना के लोगों की आस्था के प्रतीक स्त्रोण देवता के नाम से यह मेला चुरुवाधार जंगल में आयोजित किया जाता है। उन्होंने तीनों पंचायतों के श्रद्धालुओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की ताकि मेले का सफल आयोजन किया जा सके।