धर्मशाला 6 जुलाई: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरीणी में 7 जुलाई को आयोजित होने वाले 15वें जनमंच की तैयारियों हेतु आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर करेंगे।
जनमंच कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की वोह, रूलेहड, रिड़कमार, भलेड़, कनोल, कुठारणा, करेरी, दरीणी, भनाला, गोरडा सहित कुल 10 पंचायतों को शामिल किया गया है।
शहरी विकास मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनमंच के दौरान प्राप्त होने वाली समस्याओं तथा शिकायतों का पूर्ण निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी विभागीय तैयारी के साथ आने के दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभागीय गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए आयोजन स्थल पर 24 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचने का आग्रह किया है, ताकि घरद्वार के नजदीक उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा किया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति, एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शहरी विकास मंत्री ने लिया जनमंच की तैयारियों का जायजा
Date: