अबैध पार्किंग के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगो द्वारा की गई तोड़फोड़
गुस्से में लोग राहत बचावो कार्य मे ग्रामीणों की अहम भूमिका

आवाज जनादेश ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज सुबह तड़के ही एक स्कूली बस खाई में गिर गई जिस कारण बस चालक की मौत हो गई और 9 बच्चे घायल हो गए ।सूचना मिलते ही शिमला DC ओर SP सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और घायल बच्चो को अस्पातल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है । अगर हादसों पर गौर फ़रमाया जाए तो हिमाचल प्रदेश में आये दिन हादसो में बढ़ोतरी ही हो रही है कुल्लू के बंजार हादसे की चिंगारी अभी शांत ही नही हुई थी कि गत दिन मंडी के पराशर में हादसा हो गया जहां 2 लोगो की जान चली गई 14 घायल हो गए ठीक एक दिन बाद यानी सोमवार को शिमला में मासूम बच्चों की बस गिर गई । आखिरकार कमी कहां रह रही है जो हादसे आये दिन हो रहे है प्रशासन का चाबुक ढीला है या बस चालक ढीले है जिस कारण यात्रियों को बस में सवार होकर काल का ग्रास बनना पड़ रहा है । प्रशासन में अब छोड़ा बस चालको पर शिकंजा तो कसा हुआ है पर उसमे में यात्रियों को ही परेशानी ज्यादा उठानी पड़ रही है । बस चालक 52 सवारियों के बाद यात्रियों को नही बिठा रहे है जिस कारण लोग भड़क रहे है और नारे बाजी करने पर आ जाते है ऐसी स्थिति में सरकार प्रशासन को उन रूटों पर अतिरितक बस की सेवा भी रखनी पड़ेगी यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके । शिमला में हुए आज हादसे ने एक बार फिर प्राइवेट बसों को निशाना बना दिया शुक्र है कि इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित है

3 की मौत, कई घायल