ब
आवाज जनादेश/ बिलासपुर /सुनील ठाकुर
बिलासपुर में बरसात की पहली ही बारिश ने प्रशासन और नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी । बरसाती मौसम में आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने के देने वाले प्रबंधों के दावों की पोल ,बिलासपुर बस स्टैंड ,टैक्सी स्टैंड के आप -पास सड़क व रास्तों ने किया नालों का रूप धारण और तो और नगर परिषद बिलासपुर के परिषर में बना गंदले पानी का तालाब ,इन सभी स्थानों पर अधिकतर निकास नालियां वर्षों से पडी हैं बंद बरसाती मौसम से पूर्व ही जिस कारण लोगों का जीवन बना नर्क , निकासी नालियां अवरुद्ध होने से आवागमन के प्रति आम जनता को उठानी पड़ रही हैं । नालियां अवरुद्ध होने से बरसात का पानी सड़को पर लबालब भर जाता है जिस कारण राहगीरो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । जनता ने माग की नगर परिषद इस समस्या के ऊपर तुरन्त गौर करे ताकि जनता को मुश्किलो से रूबरू न होना पड़े।