विफल साबित हो रही है फोरलेन निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी की व्यवस्था

Date:



आवाज जनादेश औट / मंडी
गुलाब महंत
औट से गुलाब महंत विश्व मानचित्र पर परविशेष दर्जा प्राप्त कर चुके मनाली केपर्यटक स्थलों को आने और जाने वाले सभी पर्यटक हिचकोले खाते आते है और ऐसे ही हिचकोले खा कर वापिस जाने को मजबूर है ।इतना ही नही धूप चमके तो धूल मिट्टी बारिश हो जाए कीचड पर्यटकों का सत्कार करती है ।यह हाल एन एच मनाली चंडीगढ जो अब एन एच ए आई के पास फोरलेन निर्माण के लिए दिया गया है ।फोरलेन निर्माण के कारण इस सड़क मार्ग पर यातायात के दौरान ऐसे मुश्किल भरे सफर से पर्यटको का स्वागत हो रहा है ।इस के अलावा निर्माण स्थलों पर लगने वाले जाम से मुश्किलें और अधिक बढ रही है ।तपती धूप गर्मी धूल मिट्टी सड़क पर गड्ढे और उपर से घंटो क जाम हालत स्वंय व्यान हो जाते है ।सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे तो बारिश के दौरान सड़क पर पडे गड्ढों मै पानी भर जाने से वाहन चालक वाहनो को चलाने मे अगर थोड़ी सी लापरवाही बरते तो दुर्घटना का शिकार हो सकते है । प्रशासन ने इस पर क्या रूप रेखा तैयार करके फोरलेन निर्माण कार्य शुरू करने के नियम बनाए होंगे आम लोग व पर्यटक अनभिज्ञ है और हर रोज सुबह से शाम तक हजारों लोग आते जाते इन समस्या का सामना करते सफर कर रहे है ।फोरलेन निर्माण कार्य के चलते हर समय पत्थर गिरने का खतरा भी सताता रहता है साथ ही वीते सप्ताह औट के पास चलती गाड़ी पर पत्थर गिरने से चालक की मौके पर हुई मौत से भय का महौल बना हुआ है ।इनके अलावा यातायात के दौरान वाहनो के आमने-सामने की टक्कर से भी इस सड़क मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है ।फोरलेन निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सभी व्यवस्था का सही तरह से अमल मे लाने मे विफल साबित हो रही है ।जिसका जीता-जागती तस्वीर फोरलेन के आसपास के लोगो के घरों मे शौचालय कमरे और किचन तक धूल मिट्टी पहुंच गई है ।साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहनो को कीचड़ से लथपथ देखा जा सकता है ।यही नही ऐसे हालात मे सड़क पर पडे गड्ढे के कारण वाहनो को कयी प्रकार के नुकसान भी झेलने पड रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...