वर्षा जल संग्रहण के लिए व्यापक नीति बनाने को 22 जून को होगीं विशेष ग्राम सभाएं
आवाज जनादेश/ मंडी/ब्यूरो मंडी हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने करसोग में लोकनिर्माण विभाग के विश्राम के प्रांगण में स्वच्छता अभियान 2019 में सराहनीय योगदान देने वाले स्कूलों एवं संगठनों को सम्मानित किया।उन्होंने इस मौके अपने संबोधन में कहा कि सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। प्रदेश को बाह्य शौचमुक्त बना कर इस दिशा में ठोस कदम बढ़ाया गया है। अब सरकार का ध्यान ठोस व तरल कचरे के बेहतर प्रबंधन पर है। इसके लिए पंचायतों के क्लस्टर बना कर कचरा प्रबधन यूनिट लगाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल संग्रहण पर विशेष जोर है। इसे ध्यान में रखते हुए वर्षा जल संग्रहण के लिए व्यापक योजना बनाने के लिए 22 जून को प्रदेश में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें नालों पर चौक डैम बनाने, घरों में जल संग्रहण टैंक बनाकर वर्षा के जल के संग्रहण के लिए व्यापक योजना बनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि मनरेगा का आकार बढ़ा कर अब इसके तहत 260 प्रकार के काम शामिल किए गए हैं। गांवों की जरूरतों के अनुरूप सभी काम मनरेगा में किये जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। पंचायतघर और बहुउद्देशीय भवन के लिए मांग अनुरूप 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार गरीब से गरीब आदमी तक विकास का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।पंचायती राज संस्थानों की मजबूती पर बल दिया जा रहा है।