जनता के प्रति ईमानदार रहें अधिकारी: महेंद्र सिंह ठाकुर
कहा…जनता-जनार्दन मालिक, उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें, तय समय में हल करें
आवाज जनादेश ब्यूरो मंडी
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को जनता के प्रति ईमानदार रहने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। अधिकारी अपने एसी कमरों में न बैठे रहें, लोगों के बीच जाएं। उनकी समस्याएं सुनें। उनके समाधान के लिए काम करें। अपने काम को लेकर ईमानदार रहें। समस्या के समाधान के लिए दृदृष्टिकोण में नयापन लाएं।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की लोकहितैषी सोच का परिणाम है। वे गरीब परिवार से निकल कर अपने काम के बूते इस मुकाम पर पहुंचे हैं। लोगों की समस्याओं से परिचित हैं। जनमंच ने गरीब से गरीब को अपनी बात कहने का मंच दिया है। इससे पहले हुए जनमंच कार्यक्रमों में प्राप्त 25225 समस्याओं में से 20062 का निपटारा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य की फिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना में पात्र परिवारों को 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा के लाभ का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अभियान को और आगे बढ़ाया है। हिमाचल में आयुष्मान भारत से छूटे लोगों के लिए हिमकेयर योजना शुरू की है। इसमें भी 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमे का प्रावधान किया गया है।
सिंचाई मंत्री ने कहा कि मंडी में ब्रिक्स फंडिंग के तहत 45 करोड़ रुपए की पेयजल योजना शुरू होगी। इसके अलावा कोटली क्षेत्र में 50 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना क्रियान्वित की जाएगी। इसमें अरनोडी खड्ड के किनारे के भूभाग को बेहतर सिंचाई सुविधा देने के लिए वर्तमान कूहलों के सुधार का काम भी किया जाएगा।
16 पंचायतों की समस्याओं का हुआ मौके पर निदान
इससे पहले, महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रातः 10 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की 16 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। इनमें ग्राम पंचायत कोटली के अलावा बीर, तरनोह, सदोह, निचला लोट, बग्गी तुंगल, कसान, धन्यारा, साई, उपरली सुराड़ी, लागधार, भरगांव, डवाहण, कोट, खलाणु और सेहली पंचायत के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।
जब लोगों ने गदगद हो मारी सीटियां-तालियां
मंत्री ने दिया अपना मोबाईल नंबर
जनमंच के दौरान अनेक बार ऐसे मौके भी आए जब सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री द्वारा जनसमस्याओं के निपटारे के ताबड़तोड़ फैसलों से खुश होकर मौजूद लोगों ने जमकर सीटियां और तालियां मारी। इसके अलावा लंबे समय से लटके विकास कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने के निर्णयों से भी लोग गदगद हुए।
मंत्री ने अपना मोबाईल नंबर भी सबके साथ सांझा किया। कहा कि जनमंच में दिए निर्देश पूरे न हों तो उन्हें फोन कर बताएं।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोगों की मांग पर बिजली बोर्ड को गांवों में घरों के ऊपर से जाती बिजली की तारों को हटाने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा कि इन तारों को केबल से बदलने के लिए भी प्रयास करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को नगरेहड़-तरवाहड़-ननावां सड़क पर तरवाहड़ गांव में लंबे अरसे से लटके 300 मीटर रास्ते के लिए पहाड़ी की कटिंग के काम को 16 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में सोलर लाइट लगाने में चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग लें।
जन स्वास्थ्य विभाग को कहा कि हर घर तक पेयजल की सुविधा मिले। लोगों की मांग पर रछेटा गांव के मंदिर में पानी का 10 हजार लीटर का टैंक बनाने के निर्देश दिए।
महेंद्र सिंह ने कुन का तर में ब्यास पर प्रस्तावित 191 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना थाना-पलौन से जुड़े मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना की रिपोर्ट बनाते हुए प्रभावित क्षेत्र की लोगों के हितों का ध्यान रखें। जिनकी जमीन इसमें आ रही है उनके परिवार के एक सदस्य को परियोजना में नौकरी का प्रावधान करें। रिपोर्ट बनाते हुए यह भी बिन्दु जोड़ें कि जमीन प्रयोग में न आने पर भू-मालिकों को लौटाई जाएगी। यह भी तय करें कि इस परियोजना के बनने से निचले क्षेत्र की अन्य योजनाओं असर न पड़े। गौरतलब है इस परियोजना से मंडी सदर, जोगेंद्रनगर, पधर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों का कुछ भाग प्रभावित होगा।
जनमंच में 30 साल से लटकी कलोथल-करनाल सड़क का मामला जोरशोर से उठा। ग्रामीणों के बताया कि सन 1989 से इस सड़क के लिए वन स्वीकृति प्राप्त है, लेकिन इस अवधि में पेड़ों का आकार बढ़ने के कारण दोबारा वन स्वीकृति का मामला बनाना पड़ा है, जिसमें स्वीकृति में देरी हो रही है। मंत्री ने वन व लोकनिर्माण विभाग को इस मामले में तेजी लाने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा। उन्होंने आश्वाशन दिया कि ये सड़क जल्द बनाई जाएगी।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से मिटाने के लिए सरकार बहुत गंभीर है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसे लेकर खुद रिपोर्ट लेते हैं। पुलिस नशे पर कड़ी कार्रवाई करे। प्रभावशाली लोगों के बच्चे सम्मिलित हों तो भी सख्त कार्यवाही से न हिचकें। उन्होंने अभिवावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों को नशे की गर्त में जाने से बचाने में अपना सहयोग दें।
वितरित की बेटी है अनमोल योजना की एफडी
इस मौके पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 4 लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपए की एफडी भेंट की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी अच्छी शिक्षा और हर क्षेत्र में सामान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की नई मुहिम एक बूटा बेटी के नाम के तहत पौधा रोपा एवं क्षेत्र की एक से तीन साल की बच्चियों के अभिभावकों को बच्चियों के नाम पर अपने घर-आंगन में फलदार पौधे लगाने के लिए पौधे भेंट किये। । इस अवसर पर मंत्री ने गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हे भी वितरित किए ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने अवगत करवाया कि प्री-जनमंच अवधि में संबंधित 16 पंचायतों में पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया गया है।इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर और स्वच्छता शिविर लगाए गए।
कार्यक्रम में आए 338 मामले
जनमंच कार्यक्रम में जनमंच पूर्व अवधि और जनमंच दिवस पर विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 338 मामले प्राप्त हुए । इनमें से 91 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है। शेष मामले मांगों से जुड़े थे, जिनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि प्री जनमंच के दौरान 220 मामले प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न विभागों से जुड़ी 55 समस्याएं और 165 मांगें थीं। इसके अलावा जनमंच दिवस पर कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 36 शिकायतें तथा 82 मांगपत्र थे । प्री जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 49 म्यूटेशन सत्यापन, 181 प्रमाणपत्र तथा 69 एफेडेविट बनाए गए, कृषि विभाग द्वारा 2197 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उद्यान विभाग द्वारा 46 उद्यान कार्ड बनाए गए, कल्याण विभाग द्वारा 70 बुढापा पेंशन, 03 विधवा पेंशन, 2 अपंगता पेंशन के मामले स्वीकृत किए गए, पशुपालन विभाग द्वारा 149 पशुओं का पंजीकरण तथा 02 पशुओं के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत 328 कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, बैंकों के माध्यम से 26 किसान क्रेडिट कार्ड, 73 जनधन योजना खाते, 123 प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, 67 प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 8 अटलबीमा योजना के खाते तथा 21 मुद्रा लोन के मामले स्वीकृत किए गए है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा सफाई अभियान के तहत 220 गतिविधियां व 73 विकास कार्यों के निरीक्षण किए गए ।
वहीं जनमंच दिवस पर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 3 मामले, 1 बस अपंगता पास, 110 आधार कार्ड, 14 आयुष्मान कार्ड, 27 हिमकेयर योजना के मामले, 6 अपंग प्रमाणपत्र, 3 विभिन्न प्रमाण पत्र, 17 नए राशन कार्ड बनाए गए। इसके अतिरिक्त प्रधान मंत्री किसान निधि योजना की 15 प्रतियां अपलोड करने के अलावा 149 मरीजों की चिकित्सा जांच तथा 18 मरीजों की खून जांच की गई।
कार्यक्रम में विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के स्टाल लगा कर बिक्री की।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर ठाकुर, एडीएम श्रवण मांटा, एसडीएम सदर सनि शर्मा सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाप्ओं के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित पंचायतों के लोग उपस्थित थे