नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को एमएस धोनी के बलिदान बैज वाले ग्लव्स मामले में आईसीसी (ICC) ने करारा झटका दिया है। आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है। वह ग्लव्स पर कोई निजी मैसेज नहीं लिख सकते हैं। आईसीसी (ICC) ने एमएस धोनी को उस ग्लव्स को पहनकर विकेटकीपिंग करने की इजाजत नहीं दी है, जिसमें बलिदान बैज का निशान है। बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ग्लव्स पहनकर उतरे थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईसीसी से मांग की थी कि धोनी को बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलने की इजाजत दी जाए। इस मांग पर आईसीसी ने साफ कर दिया है कि धोनी बलिदान बैज के ग्लव्स के साथ नहीं खेल सकते हैं। आईसीसी ने इसे आपत्तिजनक माना था। उसने कहा था कि धोनी को इस निशान वाले ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए। इससे पहले फरलॉन्ग ने कहा था कि विकेटकीपर के ग्लव्स पर सिर्फ निर्माता कंपनी (Compnay) का नाम लिखा होना चाहिए। धोनी का ग्लव्स आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। आईसीसी राजनीतिक और धार्मिक चिन्ह के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता।