आवाज़ जनादेश कुल्लू, 31 मई। बार एसोसिएशन कुल्लू के चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में
अधिवक्ता संजय ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। जबकि बरिष्ठ
उपप्रधान के पद पर अधिवक्ता दीपक परमार को विराजमान किया गया। वहीं,
उपाध्यक्ष अधिवक्ता हीरा चौधरी व महासचिव अधिवक्ता रविंद्र कुमार को
बनाया गया। अधिवक्ता दिनेश कुमार को कोषाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बार कौसिंल हिमाचल प्रदेश नरेश कुमार सूद,
अधिवक्ता एवं पूर्व प्रधान गोबिंद ठाकुर, बार कौसिंल के सदस्य राकेश
आचार्य, बरिष्ठ अधिवक्तागण व बार के सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को
शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान ने सभी का आभार प्रकट करते
हुए एसोसिएशन के उत्थान का भरोसा दिलवाया। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन
में अधिवक्ताओं की संख्या बढ़कर 400 पार कर गई है। जिसके चलते अब कुल्लू
में बार रूम छोटा पडऩे लगा है। उन्होंने कहा कि बार रूम को बढ़ाने के
पूरे प्रयास होगें। साथ ही बार रूम में महिला अधिवक्ताओं को भी बैठने व
अन्य सुविधाएं अलग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए आ रहे वकीलों को भी
सुविधा प्रदान की जाएगी।