आवाज़ जनादेश राजगढ़ /
गोपाल दत्त शर्मा
सिरमौर में अफीम की खेती का फिर पर्दाफाश, 2 महीने में तीसरी बड़ी सफलता-अब राजगढ़ में 262 अफीम के पौधे किए बरामद, अवैध रूप से की जा रही थी खेतीनाहन। सिरमौर पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। करीब 2 महीने में अफीम की खेती का यह तीसरा बड़ा मामला सामने आया है। अब तीसरे मामले में राजगढ़ पुलिस ने 262 अफीम के पौधों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के
आधार पर पोस्टऑफिस टपरोली के तहत घरोथी गांव में मस्तराम पुत्र झीनू राम की जमीन में 262 अफीम के पौधों को बरामद किया। जिस वक्त पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई, उस वक्त आरोपी घर पर नहीं था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उपरोक्त जमीन किसके नाम से है। मामले की जांच एएसआई किशोर कुमार कर रहे है। पुलिस ने मौके पर पाया कि उक्त जमीन में अवैध रूप से अफीम के पौधे लहरा रहे थे ओर इस दौरान कुल 262 पौधे बरामद किए गए है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में सिरमौर पुलिस ने माजरा थाना के तहत 1623 व रेणुका थाना के तहत 1354 अफीम के पौधों की खेती का खुलासा किया था। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले अप्रैल माह में भी अफीम की खेती के 2 बड़े मामलों का पर्दाफाश किया था।