राजगढ सिरमौर
आवाज़ जनादेश सिरमौर / सिरमौर शिमला व सोलन जनपदो के आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर लगने वाला ऐतिहासिक एवं धार्मिक तीन दिवसीय शिरगुल देवता गेलियो मैला नौहराधार आगामी 27 म ई से 29 म ई तक आयोजित किया जाएगा इस मैले का शुभारंभ शिरगुल देवता की पारंपरिक पूजा के बाद सहकारी बैक के प्रबंधक हिरा पाल सिह द्वारा किया जाएगा और मैले का समापन नरेश चंद वर्मा (वर्मा ज्वैलर्स सोलन ) द्वारा किया जाएगा मैले का मुख्य आर्कषणो मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कब्बडी व बालीवाल प्रतियोगिता तथा विशाल दंगल होगा इस विशाल दंगल मे पंजाब ,हरियाणा ,दिल्ली चढीगढ के प्रसिद्धि अखाड़ों के पहलवान भाग लेगे इसके अलावा कब्बडी व बालीवाल मे विजेता टीम को 15 हजार व ट्राफी व उप विजेता को 7 हजार व ट्राफी प्रदान की जाएगी ।।