भाजपा प्रत्याशी को मिली चार लाख से अधिक लीड कौन सा जादू -सुभाष मोहन स्नेही

Date:

यह कौन सा जादू कि भाजपा प्रत्याशी को मिली चार लाख से अधिक लीड…. स्नेही-कहा-कहीं गुजरात से लाई ईवीएम मशीन का कमाल तो नहीं
आवाज़ जनादेश कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी सुभाष मोहन स्नेही ने मतगणना के बाद कुछ सवाल उठाते हुए कहा है कि यह कौन सा जादू है कि भाजपा प्रत्याशी को चार लाख से अधिक लीड मिली है। स्नेही का कहना है कि हार जीत होती रहती है लेकिन भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा को जो लाखों में लीड मिली है वह आम जनता के गले से नहीं उतर रही है। वे यहां कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के सभी 17 विस क्षेत्रों में हवा भाजपा के खिलाफ थी। यही नहीं राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ जनता में आक्रोश था कि उन्होंने न तो पांच साल में कोई काम किए और न ही दर्शन दिए। यही नहीं सारी घोषणाएं हवाई करते रहे और संसद में मंडी का एक भी मुद्दा नहीं उठा सके फिर भी लीड लाखों में कैसे। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के चार विस क्षेत्रों की बात की जाए तो आनी व बंजार के विधायक दो दो हजार से जीते हैं लेकिन वहां से मात्र डेढ़ वर्ष में 24 हजार व 22 हजार लीड कैसे गई जबकि वहां पर तो लोग भाजपा के खिलाफ हैं वहां कोई कार्य नहीं हुए हैं। इसी तरह कुल्लू विस क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी हारे हुए हैं और यहां से कांग्रेस के विधायक हैं फिर एक वर्ष में 24 हजार की लीड कैसे बढ़ी। उन्होंने कहा कि मनाली के विधायक मात्र तीन हजार मतों से जीते हैं लेकिन एक वर्ष में ही 16 हजार मतों की बढ़त भाजपा को कैसे गई। वहीं लाहुल स्पीती के लोगों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश था कि वहां पर लोग बर्फ में फंसे रहे और उन्हें समय पर हेलीकाप्टर सुविधा नहीं दी गई। टनल से चुनाव से एक दिन पहले तक लोगों को जाने नहीं दिया गया। लाहुल में दूरसंचार सेवा ठप रही। लोगों में त्राहिमाम का माहौल रहा और जनता सरकार के बिल्कुल विपरीत थी फिर भी लाहुल से भाजपा प्रत्याशी को तीन हजार से अधिक लीड कैसे मिली।  उन्होंने कहा कि कहीं यह कमाल गुजरात से लाई ईवीएम मशीन का तो नहीं था। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशी होने के कारण दो मशीन लगी थी जिसमें जो दूसरी मशीनें फिट की थी वे गुजरात से लाई थी और अब तो उन मशीनों पर भी शक होने लगा है। 3835 मत हासिल करने बाले आजाद प्रत्याशी स्नेही ने कहा कि वे जनमत को स्वीकारते हुए हार को कबूल कर रहे हैं लेकिन राम स्वरूप को मिली लीड 4 लाख 9 हजार हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं आजाद प्रत्याशी था शायद जनता ने मुझे पसंद न किया हो लेकिन अन्य 16 प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी को इतनी बड़ी लीड शंका पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने तो सभी राजनीतिक विश्लेषकों व जनता के आक्रोश को भी शंका में डाल दिया। उन्होंने कहा कि इस पर मंथन होना चाहिए कि आखिर ऐसे कैसे हुआ। क्या सच में जनता ने भाजपा के खिलाफ हवा  होते हुए भी इतनी बड़ी जीत राम स्वरूप को दी या फिर दाल में कुछ काला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...