आवाज़ जनादेश /राजगढ सिरमौर
बडू साहिब स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय सम्मलेन के दूसरे दिन वैज्ञानिक शोध् और अनुसन्धान की विस्तृत चर्चा का दिन रहा। यूनिवर्सिटी टी पी ओ कुलदीप सिंह ने बताया की सम्मलेन में विभिन्न यूनिवर्सिटी से आये प्रोफेससर्स और वैज्ञानिको ने अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ एच एस धालीवाल , कुलपति इटरनल यूनिवर्सिटी का प्रस्तुतिकरण वैज्ञानिक अनुभव और ज्ञान से भरपूर रहा। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी के विषय पर तात्कालिक प्रगति, जो की हरित क्रांति को और निरन्तर आगे बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा की गेंहू और मक्का की अच्छी पैदावार और उन्नत किस्म जो की मानव समाज उपयोग कर रहा है वो सदियों की मेहनत का फल है। गेहूं और मक्का में मात्रा के साथ ही गुणवता भी आवशयक है। मानव अपने जीवन में 160 पादपिय परिवारों की 2500 प्रजातियों को अपने भोजन , बागवानी और औषधियों के लिए उपयोग कर रहा है। डॉ सागू ,पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला विशेष रूप से सम्मलेन आमंत्रित थे।
सम्मलेन में प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर भी प्रस्तुत किये गए जिसमे प्रथम स्थान अम्बिका शर्मा और द्रितीय स्थान दिव्जोत ने प्राप्त किया। मौखिक प्रस्तुति में प्रथम स्थान रंजन पाण्डेय और द्रितीय स्थान डॉ नीलम ठाकुर ने प्राप्त किया। इस सम्मलेन को सफल रूप देने में डॉ कमल किशोर डॉ मनप्रीत सिंह डॉ राधेश्याम डॉ सपना डॉ पुनीत नेगी परमजीत सिंह आदि रहे।
25 एन एच एन राजगढ 1,2 खबर से संबंधित फोटो ।