DC मण्डी ने दिए पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर प्रेक्षकों-सहायकों को टिप्स

Date:

आवाज जनादेश मंडी

मण्डी ब्यूरो

 
निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मतगणना प्रेक्षकों और मतगणना सहायकों को मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय मंडी में पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर जरूरी टिप्स दिए। इस मौके 35 मतगणना प्रेक्षक और 35 ही मतगणना सहायक मौजूद रहे।ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मतगणना के लिए दो प्रकार के पोस्टल बैलेट आएंगे, जिनमें एक वे हैं जो चुनावी डियूटी में तैनात कर्मचारियों को दिए गए थे, जबकि दूसरे सर्विस इलैक्टर्स को उपलब्ध करवाए गए थे। सर्विस इलैक्टर्स से पोस्टल बैलेट के जो लिफाफे डाक द्वारा आए हैं उन पर एक विशेष ‘क्यू आर स्कैनिंग कोड’ अंकित है। मतगणना केन्द्र में इन पोस्टल बैलेट लिफाफे के कोड को स्कैनिंग करने पर मतदाता का पूरा विवरण मतगणना पार्टी द्वारा मिलान किया जाएगा उसके उपरान्त इन बैलेट पेपरों की मतगणना की अलगी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मतगणना प्रेक्षक व सहायक पोस्टल वोटों की गिनती में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें। मतगणना के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखें गौरतलब है कि मंडी जिला के सभी पोस्टल बैलेट की गिनती मंडी में निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में की जाएगी। ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गिनती अपने-अपने टेबलों पर एक साथ चलेगी।इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, तहसीलदार (निर्वाचन) राजेश तोमर, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) उषा चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...