मण्डी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू जिला में इस बार रिकार्ड मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशतता लगभग 75 रही है, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यह दर केवल 62.24 फीसदी थी। जिला में पिछले लोकसभा चुनाव का रिकार्ड तीन बजे तक ही पार कर लिया था।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र में 75.89, कुल्लू विस क्षेत्र 74.07 और मनाली में लगभग 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बंजार विस क्षेत्र के दूरदराज मतदान केंद्रों से अंतिम रिपोर्ट देर शाम तक आनी शेष हैं।
यूनुस ने लोकतंत्र में गहन आस्था के लिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जिला के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिलाभर में स्वीप गतिविधियां एक सुनियोजित तरीके से संचालित की गई जिनमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित बनाई। उन्होंने कहा कि मतदान में आशातीत वृद्धि स्वीप से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत है और इसके लिए वे प्रसंशा के पात्र हैं। उन्होंने मीडिया का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है।
शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया गया। किसी भी भाग से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं आई। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 544 मतदान केन्द्रों में 63 वनरेबल जबकि चार क्रिटिकल थे। सभी जगहों पर मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चली और शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर वीवीपैट
गोविंद सिंह ठाकुर ने कनयाल में डाला वोट
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपनी गृह ग्राम पंचायत के कनयाल बूथ में मतदान किया। वह प्रातः 9 बजे परिवार सहित मतदान केन्द्र पर पहुंचे। इस दौरान वह जिला के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते दिखे।
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने तेगु बेहड मतदान केन्द्र में वोट डाला। इसी प्रकार विधायक सुरेन्द्र शौरी तथा विधायक किशोरी लाल सागर ने भी अपने गांवों के बूथों में मतदान किया। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कुल्लू के सुल्तानपुर में परिवार सहित मतदान किया।
किसी भी बूथ पर नहीं हुआ चुनाव का बहिष्कार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी मतदान केन्द्र पर बहिष्कार की सूचना नहीं है। सभी मतदान केन्द्रों पर उत्साहपूर्वक मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले के कुछ बूथो पर 100 फीसदी से भी अधिक मतदान हुआ है। दूरदराज शाक्टी मतदान केन्द्र में 84.34 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मलाणा में 75 प्रतिशत मत छः बजे तक पड़ चुके थे। उन्होंने कहा कि युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। अधिकांशर नए वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
101 वर्षीय गंगा देवी ने शास्त्री नगर में किया मतदान
कुल्लू विधानसभा के तहत 101 साल की गंगा देवी ने शास्त्री नगर में अपना वोट डाला। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
मण्डी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू जिला में इस बार हुआ रिकार्ड मतदान-गोविन्द ठाकुर
Date: