शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला भराड़िया व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडाघाट में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा ने बताया कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र का एक अहम स्तंभ है और इस पर्व में युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सशक्त मतदाता से ही भारतीय लोकतंत्र सुदृढ़ता की ओर अग्रसर होगा। इस कड़ी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़िया में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अंजली, शगुन, रोहिणी, हितेश, विक्रांत, रोहित, संदीप ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडाघाट में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अतुल वर्मा, प्रियांशी, आकृति व शीतल ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अवश्य प्रेरित करें और भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडाघाट में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन
Date: