धर्मशाला, 08 अप्रैल: सैनिक कल्याण विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुजोक थैरेपी बारे लोगों को जागरूक करने के लिए 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक यु़द्ध संग्रहालय धर्मशाला में विशेष व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सुजोक तथा वैकल्पिक चिकित्सा की विशेषज्ञ हरप्रीत बराड़ सुजोक थैरेपी पर व्याख्यान देंगी। कार्यक्रम का आयोजन थानपीर ब्रिगेड एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सौजन्य किया जाएगा। मनोज राणा ने सेवानिवृत सैनिकों एवं उनके परिवारों सहित सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि व्याख्यान सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा। उन्होंने इच्छुक लोगों से 8 अप्रैल से 10 अप्र्रैल को प्रातः 10 बजे तक उक्त स्थान पर पहुंचने का आग्रह किया है।गौरतलब है कि सुजोक एक्युपंचर एक प्राकृतिक उपचारात्मक थैरेपी है जिसमंे हाथ और पैर की मालिश से कई गंभीर रोगों में बिना दवा और औषधि के तुरंत असरदार आराम प्रा
धर्मशाला में सुजोक थैरेपी पर व्याख्यान
Date: