आवाज़ जनादेश शिमला /
शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारी नरेश भारद्वाज ने आज यहां बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत एसडी सीनियर सेंकेडरी स्कूल गंज बाजार शिमला कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।विद्यालय में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 10वीं कक्षा की पारूल ठाकुर, अक्षय वर्मा, रोहित शर्मा, रिचा शर्मा, कशिका, विपांशी तथा यामिनी चैहान ने चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरणास्पद भाषण प्रस्तुत किए। नोडल अधिकारी शिवदेव सिंह ने पात्र नागरिकों को फाॅर्म-6 भरकर अपना वोट बनवाने संबंधी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों तथा अन्य लोगों को अवश्य मतदान करने तथा वोट बनवाने के संबंध में प्रेरित करने का आह्वान किया।नोडल अधिकारी डाॅ. सुरेश कुमार ने ईवीएम व वीवीपैट की उपयोगिता तथा प्रयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह ठाकुर, शिक्षक तथा अन्य गैर शिक्षक उपस्थित थे।