हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला द्वारा 28 सितंबर, 2018 को प्रातः 11.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागर में आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह ने दी। उपायुक्त सोलन विनोद कुमार समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा के सुपुत्र सत्यव्रत शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
डॉ. कर्म सिंह ने कहा कि समारोह में संस्कृत लेखक और कवि गोष्ठी के दो सत्र आयोजित किए जाएंगेे। शुभारम्भ के उपरान्त आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संस्कृत शोध संस्थान, मशोबरा के संचालक, प्रो. केशव शर्मा का वक्तव्य होगा। तदोपरंात महामहोपाध्याय आचार्य केशव शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्र चिन्तन पर संस्कृत भाषा में चार पत्र पढ़े जाएंगे। ‘स्वतंत्रतासंग्रामकाले रचित संस्कृतकाव्येषु राष्ट्रवादः विषय पर डॉ. कृष्णमोहन पाण्डेय, ‘पुराणेषु राष्ट्रवादः’ डॉ. पी.वी.बी. सुब्रह्मण्यम्, ‘वेदेषु राष्ट्रचिन्तनम्’ डॉ. विवेक शर्मा तथा ‘संस्कृतसाहित्ये राष्ट्रवादः विषय पर डॉ. ओंकार चन्द पत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि द्वितीय सत्र में डॉ. भक्तवत्सलम् की अध्यक्षता में संस्कृत कवि सम्मेलन होगा।
संगोष्ठी और कवि सम्मेलन के लिए आचार्य रामानन्द, डॉ. राधारमण शास्त्री, डॉ. ओ.पी. शर्मा, डॉ. ओम दत्त सरोच, डॉ. प्रभात कुमार शर्मा, डॉ. मनोहर लाल आर्य, श्री मनोज शैल, डॉ. ओम कुमार शर्मा, डॉ. केशवानंद कौशल, डॉ. ओम प्रकाश राही, डॉ. दिलीप वशिष्ठ, डॉ. सुदेश गौतम, नरेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रेम लाल गौतम, डॉ. रणजीत, जगत प्रसाद शास्त्री, शंकर वरिष्ठ, मदन हिमाचली, डॉ. हरिदत्त शर्मा, डॉ. कुमार सिंह सिसोदिया आचार्य हरिवल्लभ शर्मा, प्रो. मनसा राम शर्मा अरुण, डॉ. रामदत्त शर्मा सहित लगभग 40 संस्कृत विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।
डॉ. कर्म सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में नवोदित एवं युवा संस्कृत लेखकों को प्रोत्साहित करने व उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय, महाविद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, संस्कृत पाठशालाओं के दो-दो छात्रों को संस्कृत भाषण, संस्कृत गीतिका तथा श्लोकोच्चारण के लिए आमंत्रित किया गया है।