जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई कार्यशाला
kullu awaz janadesh :- स्कूल प्रबंधन समितियों के गठन और इनसे संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के लिए जरड़ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कुल्लू जिला के सभी शिक्षा खंडों के स्रोत व्यक्तियों एवं सामुदायिक रिसोर्स व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी नरेश चोपड़ा ने किया। कार्यशाला के दौरान मुख्य वक्ताओं डा. सुनील वर्मा, चमन प्रकाश, जानकी दास ठाकुर और सुरेश चैहान ने प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन समितियों के गठन, कार्य व शक्तियों, विद्यालय विकास योजना, गुणात्मक शिक्षा, नामांकन, समितियों के सोशल आॅडिट और अन्य प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया।
डा. सुनील वर्मा ने बताया कि ये प्रतिभागी अपने-अपने खंडों में मास्टर टेªनर के रूप में कार्य करेंगे तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों की स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे