अंत्योदय की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही मोदी सरकार : शांता कुमार

Date:


सांसद ने की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जिलास्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता

धर्मशाला, 1 सितंबर: सांसद शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व में अंत्योदय की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास को सच्चा विकास बताते हुए कहा कि सरकर यह तय बना रही है कि योजनाएं गरीबों के लिए बनायी जाएं और उनका सही कार्यान्वयन हो। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शुरूआत भी इसी कड़ी में उठाया गया प्रगतिशील कदम है।
शांता कुमार ने शनिवार को धर्मशाला में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जिलास्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए। इस मौके खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर विशिष्ट मेहमान के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
शांता कुमार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की धर्मशाला शाखा का शुभांरभ भी किया एवं खाताधारकों को ‘क्यू आर’ कार्ड वितरित किए। उन्होंने इस मौके विभाग द्वारा तैयार विशेष आवरण का अनावरण भी किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इस योजना का शुभारंभ किया, इसी कार्यक्रम के समानांतर धर्मशाला में जिला स्तरीय शुभांरभ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शांता कुमार ने इस कदम को क्रांतिकारी पहल करार देते हुए कहा कि यह दुनिया की अपनी तरह की पहली योजना हैे जिसमें बैंक लोगों के घर द्वार पर पहुंचेगा और करोड़ों लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्हांेने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा। इस देशव्यापी सेवा में आरंभ में 650 शाखाएं शामिल होंगी और धीरे धीरे ये देश के लगभग 2 लाख डाकघरों में शुरू की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे यह सुनिश्चित बनाएं कि यह योजना धरातल पर सही तरीके से लागू हो, ताकि लोग सही मायनों में इससे लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में डाकघरों का गहन जाल बिछा है, इससे गावों में बैंकिंग सेवा की पहुंच बढ़ाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि डाकघर अब अपने परंपरागत कार्यों के अलावा अन्य अनेक कार्यों में सहायक बने हैं।पालमपुर और कांगड़ा में डाकघरों में पासपोर्ट केंद्रों की सुविधा दी गई है, जल्द ही चंबा में भी यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
शांता कुमार ने कहा कि बीते दौर में देश में विकास तो खूब हुआ लेकिन सामाजिक न्याय को अधिमान नहीं दिया गया। अमीरी चमकती रही और गरीबी सिसकती रही। लेकिन मोदी सरकार ने स्थितियों में सकारात्मक बदलाव लाया है, गरीबों के लिए अनेक पहलें की गई हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने इस गरीबोन्मुखी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया । उन्होंने कहा कि आईपीपीबी बैंकिंग सेवा डाकघरों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोगांे को घर द्वार पर विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए नवीन प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। पारदर्शी, जवाबदेय और उत्तरदायी व्यवस्था विकसित की जा रही है।
किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी प्रयासों से देश ने विकास के हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। बीते चार वर्षों में देश की साख बढ़ी है और हर देशवासी के लिए अच्छे दिन आए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा दिया गया है। सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग मंे एचपी ईपीडीएस एप आरंभ की है, ताकि व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाया जा सके।
इस मौके निदेशक डाकलेखा सुंदरनगर जसप्रीत कौर ने आईपीपीबी बैंक सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी अपने खाताधारकों को भुगतान बैंक के साथ-साथ चालू खाता, धन हस्तांतरण, प्रत्यक्ष धन अंतरण, बिलों के भुगतान इत्यादि की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। बैंकिंग सेवाएं लोगों तक पहुंचाने में मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस और आईवीआर जैसी सुविधाओं का उपयाग किया जाएगा।
डाकघर धर्मशाला के अधीक्षक सोमदत्त राणा ने मेहमानों का स्वागत किया वहीं सहायक अधीक्षक तिलक राज ने कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी मेहमानों का आभार जताया।
इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, भाजपा नेता राकेश शर्मा एवं संजय शर्मा, डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...