आवाज़ जनादेश धर्मशाला 29 अगस्त: युवा एवं खेल विभाग के कांगड़ा कार्यालय ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धर्मशाला खेल परिसर में विशेष कार्यक्रम एवं खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज ने की। गौरतलब है कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस को देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इस मौके मस्त राम भारद्वाज ने खिलाड़ियों से अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरूप पूर्ण समर्पण के साथ प्रतिस्पर्धा की तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि एकनिष्ठ प्रयास, लक्ष्य के प्रति ईमानदारी तथा जीवन में अनुशासन और परिश्रम के आगे कोई लक्ष्य पहुंच से बाहर नहीं है।
इस दौरान उन्होंने वर्ष 2016 में बैंकॉक में हुई जूनियर एशियाई 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी हरमिलन कोर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साई होस्टल धर्मशाला की अनेक बच्चियां देश विदेश में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हम सभी को गौरवान्वित कर रही हैं।
इस अवसर में इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 100 लड़के व लड़कियों ने भाग लिया।
इस दौरान पुरूष वर्ग में एथेलैटिक्स, बैडमिन्टन, ताईकमांडो, हॉकी तथा महिला वर्ग में ऐथलैटिक्स, बालीबॉल तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
जिला युवा एवं खेल विभाग के सजंय शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा खेल गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर साई के प्रभारी केएस पटियाल, एनपी गुलेरिया, प्रकाश धीमान, लोकेश शर्मा, सुरेन्द्र मोहन, स्वर्णा ठाकुर, एमएस वर्मा, निर्मला कौर, योगेन्द्र कौर, प्रीतम चौहान, पंकज तथा प्रोमिता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।


