आवाज़ जनादेश धर्मशाला, 27 अगस्त: उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बैंकों तथा एटीएम के सुरक्षा उपायों पर विचार करते बैंेक परिसरों में तथा एटीएम कक्ष के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। इस कदम से निगरानी व्यवस्था अधिक कारगर बनेगी। बैंक प्रबंधकों के साथ आज एक बैठक में उन्होंने कहा कि बैंक में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस, आपदा प्रबंधन के नंबर बोर्ड पर लिखे जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित विभाग को सूचित किया जा सके। बैठक में बैंकों तथा एटीएम के सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं नवीन तकनीकी का प्रयोग कर सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
उपायुक्त ने बैंकों में धूम्र संसूचक लगाने को भी कहा। उन्होंने नये बनने वाले बैंक भवनों को राष्ट्रीय भवन कोड-2016 के आधार पर बनाने का आग्रह किया।
मुख्य अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक हरविंदर सिंह ने बैठक का संचालन किया तथा बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं सुरक्षा की दृष्टि से किए गए प्रबंधों बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों तथा बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।