कैबिनेट में पैंशनरों की 5, 10 व 15 प्रतिशत की मांग को पूरा करने का किया आग्रह
सिविल पैंशनर्ज कुल्लू मंडल की मासिक बैठक हनुमान मंदिर में संपन्न
पैंशनज द्धारा ढालपुर में छेड़ा गया स्वच्छता अभियान
आवाज़ जनादेश समाचार पत्र शिमला /मण्डी : सिविल पैंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू मंडल की मासिक बैठक मंडल प्रधान जय बिहारी भारद्वाज की अध्यक्षता मेें हनुमान मंदिर ढालपुर में संपन्न हुई। वहीं, मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, पैंशनर्ज एवं फैमिली पैंशनर्ज ने भी बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान सविल पैंशनर्ज कुल्लू मंडल कुल्लू में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया जिसके तहत ढालपुर में साफ सफाई की गई। जानकारी देते हुए कुल्लू मंडल के प्रधान जय बिहारी भारद्वाज ने बताया कि बैठक में निम्रलिखित प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि बैठक में 65, 70 व 75 वर्ष पार कर चुके हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा 5,10 एवं 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पैंशन को मूल पैंशन में समायोजित करने की कृपा करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्धारा वजट में पेश किया गया जुलार्ई 2017 से चार प्रतिशत अंतरिम राहत की राशी जारी करनें का आग्रेह किया गया। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि पैंशनरों को हर माह 1000 रूपए चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाए। पैंशनरों को दो साल में एक बार एलटीसी की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पैंशनरज के विभिन्न कार्यालयों में लंबित पड़े मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए धनराशी का प्रावधान किया जाए। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लूू से भुंतर के लिए वाया वामतट मुद्रिका सेवा प्रदान करने का भी आग्रह किया गया। इसके अलावा कुल्लू से मनाली वाया वामतट सांय 7 बजे बस चलाने की भी मांग की गई। इस बैठक में जिला प्रधान मोहर सिंह ठाकुर, महासचिव हिरा लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष बहादुर चंद, कुल्लू मंडल के महासचिव केजी शर्मा, उपप्रधान टेढी सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव राज्य कार्यकारिणी सेस राम ठाकुर, चुनी लाल शर्मा, जगेश्वर ठाकुर, दुर्वासा नंद, कौशल्या देवी, नोखी देवी, नरोत्तम ठाकुर, खिमें राम, के के शर्मा, श्रीधर शर्मा, राम सिंह, भाग चंद, राम लाल शर्मा, लाल दासी, डुगले राम ठाकुर, मंगल चंद नेगी, मोहर सिंह सिस, सहित अन्य पैंशनरज व फैमिली पैंशनर्ज उपस्थित रहे।