सुनील सोलन : पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत बजड़ोल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में कार में सवार पांच बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में से गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायल दो बच्चे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचारधीन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सभी बच्चे निजी स्कूल के छात्र हैं। वह कार से ट्यूशन पढऩे जा रहे थे, लेकिन बजड़ोल के समीप कार अनियंत्रित हो कर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा पलटी। घायलों में अक्षय झा, हिमांशु शर्मा को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचाराधीन है, जबकि गंभीर रूप घायल आयुश शर्मा, गिरीश शर्मा व लक्ष्मी दत्त को पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बहरहाल पुलिस अभी इस पहलु पर जांच कर रही है कि घायल बच्चे बालिग है या नाबालिग सूत्रों के मुताबिक यह सभी बच्चे नाबालिग बताए जारहे है |
बता दें कि सोलन में नाबालिग छात्र दोपहिया और चौपहिया वाहनों को गलत तरीके से ड्राइव करते है | शरेआम नियमों की धज्जिय उड़ाते हुए माल रोड़ और आस पास के क्षेत्रों में ड्राइविंग करते नजर आते है लेकिन जिला पुलिस उन्हें जान कर अनदेखा कर देती है | यही वजह है कि युवाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे है और इसी वजह है कि सोलन में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है | जिसमे ज्यादा तर नाबालिग बच्चे ड्राइविंग करते पाए जा रहे है | आज भी जो हादसा हुआ उसमे युवा माल रोड़ से होते हुए पुलिस चौकी के सामने से निकले है लेकिन शहर में तैनात पुलिस इन सभी बातो से अनभिज्ञ है | ऐसे मामलो में पुलिस को ठोस कदम उठाने की आवश्कता है और समय रहते ऐसे हुड्दंगो को रोकना होगा ताकि आनेवाले समय में ऐसे हादसे न हो |