राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाकर नहीं उठाने दिया जा रहा बद्दी में कचरा: राजेश

Date:

ठेकेदारों ने लगाया चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप

पुलिस को भी दी गई शिकायत, नहीं हुआ मामला दर्ज

आवाज़ जनादेश बद्दी : दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में असमाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न उद्योगों से कचरा (स्क्रैप) उठाने व उद्योगों की सफाई करने में बाधा डाली जा रही है। कुछ रसुखदारों द्वारा ऊंची पहुंच का रौब दिखाकर कचरे को नहीं उठाने दिया जा रहा है। यह बात शिमला में आयोजित प्रैस वार्ता में बद्दी के रहने वाले राजेश कुमार ने बताई। उन्होंने कहा ऐसे में बुधवार को  मुख्य सचिव विनित चौधरी से भी मिले और मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि राज खान, योगेश सहित जोध सिंह के समूह द्वारा अवैध तरीके से जी.एस.के. सहित अन्य कंपनी के ठेकेदारों व मजदूरों को डराया धमकाया जा रहा है। जिसके चलते कचरा उद्योगों  में नहीं पहुंचाया जा रहा है। कचरा स्कै्रप उठाने वाली गाडिय़ों को उद्योगों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। राजेश ने यह भी आरोप लगाया कि अगर गाडिय़ों के चालक उद्योगों में प्रवेश करते है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। जिसके चलते कचरा कई दिनों तक फैक्ट्रीयों में पड़ा रहता है और वहां पर गंदगी फैल जाती है। मजदूरों को रोजना ही तंग किया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें कंपनी ने बकायदा क चरा स्क्रैप उठाने का टैंडर दे रखा है और कचरा उठाने का जिम्मा उनका ही बनता है, लेकिन इन दिनों कचरा उठाना मुश्किल हो गया है।

आज मुख्य सचिव से भी मिले मुख्यमंत्री से भी मिले

राजेश कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस मामले में सामाधान करेंगे। अभी तक उन शरारती त त्व पर कोई रेाक नहीं लगी है। कंपनी वालों से जबरदस्ती कर रहे है और उल्टा ठेकेदारों व कर्मचारियों को धमका रहे है। यहां तक पुलिस थाना बद्दी में इसको लेकर एस.एच.ओ. को शिकायत दी गई है। पुलिस ने भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाए है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिते वर्ष भी शरारती तत्व के मनमानी के चलते कुछ एक छोटी फेक्ट्री मालिको ने अपना  काम करना बंद कर दिया। उन्होंने  कहा कि अगर शरारती तत्व इसी तरह से मनमानी करते रहे तो वे दिन दूर नहीं जब यहां से कंपनिया व मजदूर प्लायन करने को मजबूर हो जाएगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...

मानव इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में आम आदमी ने की स्पेसवॉक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्पेसएक्स के पोलैरिस...