बरसात व सर्दी केवहाने सरकारी खजाने की लूट -दिनेश शर्मा

Date:

आवाज़ जनादेश चौपाल : चौपाल के युवा दिनेश ने उठाए विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल कहा की हिमाचल सरकार का सबसे ज्यादा पैसा लोकनिर्माण विभाग के पास आता है , जिसका  दुरुपयोग हो रहा हैं बरसात का तो मानो विभाग इंतजार करता है|  बरसात में नालियां बनाने हैं और सर्दियों में बर्फ पर रेत की जगह मिट्टी डाल के फर्जी बिल बनाकर ठेकेदार सरकार को लूट रहे हैं |जो एक चिंता का विषय है कई ठेकेदारों के काम सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं | जमीनी स्तर पर मुझे नहीं लगता की कोई कार्य हुआ होयह बात नवयुवक मंडल जखोली के महासचिव दिनेश शर्मा ने कहे उन्होंने कहा की जल्दी ही गों का पर्दाफाश होने जा रहा है | जो फर्जी बिल बनाकर पैसे ऐंठ रहे हैं मैं यह नहीं कहता कि लोक निर्माण  विभाग मैं सब भ्रष्ट है |कुछ एक लोग बहुत ही जिम्मेदार और ईमानदार लोग भी है |मगर बहुत सी सडके विभाग की पिछले दशको से निर्माणाधीन ही है जो आजतक पूरी नही हुई है कई सडको के रिमोट द्वारा उद्घाटन किये गये मगर उन सडको  की दुर्दशा खच्चर रोड़ो से भी बद्दतर है | ऐसे में सवाल उठने लाजमी है इसकी जाँच होनी चाहिए | सडको की नाजुक हालत  के कारण चौपाल के सैंकड़ो लोग हर साल अपनी जाने गंवाते है , अगर ऐसा ही चलता रहा तो 10 मीटर में 10 करोड रुपए का बजट लग जाएगा | चौपाल में अनगिनत स्कूल भवन ,अस्पतालों के भवन विभाग ने ठेकेदारों को जारी किये है मगर निर्माण कार्य  कछुए की गति से चला हुआ है ,ऐसे ठेकेदारों का सरक्षण नही बल्कि  सरकार को नकेल कसनी जरुरी है | चाहे वो किसी नेता का चेहता हो या किसी पार्टी का पदाधिकारी ? उन्होंने ने चौपाल युवाओ को अपनी आंखें खोल देने का अवाहन किया है और अपनी हक की लड़ाई व क्षेत्र के विकास के लिए सामने आकर गलत कार्य का विरोध करने का अवाहन किया है | जहां काम ठीक नहीं हो रहा उस काम को रोके और मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाने में मदत करें | सरकारी स्तर पर निर्माण के सारे काम लोकनिर्माण विभाग ही करता है तथा उसकी गुणवता की जिम्मेदारी भी विभाग की होती है चाहे वह स्कूल का हो,सड़क मैट्लिंग  हो, कोई सरकारी भवन हो मगर चिंता का विषय  है की चौपाल में जो भी निर्माण कार्य चले है उनमे अधिकतर में न ही मटेरियल सही है और न ही समय पर काम पुरे  हो रहे  है जब की ठेकेदारों को विभाग ने पैसे और मटिरियल समय पर देता है |  हमें सत्ता और शासन का दुरुपयोग बंद करवाना होगा तभी विकास सम्भव हो सकेगा  ठेकेदारों को सरकार पैसे देती है  और अधिकारीयों को तनख्वाह कोई जनता पर इसका ऐसान नही है नेताओ के चेहते और सताता के नाम से डरानेवाले ठेकेदार को समय पर और गुणात्मक कार्य करना होगा नही तो युवाओं को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा| नवयुवक मंडल जखोली पहले भी विभिन्न विभिन्न पदाधिकारियों से मिला और अपनी समस्याओं को उजागर कर चूका है | आईपीएच विभाग ,लोकनिर्माण विभाग, फॉरेस्ट विभाग, राजस्व , बिजली,बागवानी ,कृषि विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी चौपाल से सभी नवयुक मंडल जखोली क्षेत्र  की समस्याओं को उजागर किया| जिसके लिए उपमंडलाधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारियो ने समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया था | मगर बात यदि सडको कि की जाए तो  लिंक रोड की हालत बहुत ही नाजुक है |

जिससे सरकार ने सेब सीजन के चलते  दरुस्त करने के आदेश भी जारी किये थे जो आज तक दरुस्त नही हुए बागवानो को साल भर की मेहनत से हाथ धोना पड़ रहा है नन्हार पंचायत के अंतर्गत लगैत बार्ड सदस्य मोहिंद्र ने भी कहा है की कन्द्रला जबना सडक की गम्भीर हालत को ले कर  विभाग से कई बार इससे दरुस्त करने का आग्रेह भी किया मगर अभी तक कोई भी गम्भीर कदम नही उठाए गये हजारो पेटी सेब इस मार्ग से लोगो का मंडियों तक पहुंचता है |बाबजूद उपयुक्त शिमला के सख्त आदेशो के उपरांत भी इस पर विभाग की गंभीरता नजर नही आरही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीएम सुक्खू बोले- आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज को एक साल में करेंगे विकसित

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा...

कुल्लू में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को एचआरटीसी बस ने कुचला, मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुईं सात गिरफ्तारियां

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बहुचर्चित बंबर ठाकुर...

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से कंप्यूटर विषय पढ़ाने की तैयारी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...