जिला स्तर पर होगा जनमंच कार्यक्रम

Date:

आवाज़ जनादेश 08-08-2018

ज्वालामुखी— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को ज्वालामुखी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कहा कि जनमंच कार्यक्रम सरकार का सर्वाधित लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसे जनता का अपार समर्थन व सराहना मिल रही है। लोगों के कार्य उनके घरों के नजदीक हो रहे हैं, उनको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। लोगों के काम मौके पर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जनमंच कार्यक्रमों की सफलता को देखते हुए सरकार शीघ्र ही जिला स्तर पर जिलाधीशों के माध्यम से इस कार्यक्रम को बढ़ाएगी जो समस्याएं उस मंच पर हल नहीं होंगी, वे संबंधित मंत्री के पास जाएंगी और जो वहां पर भी हल नहीं होंगी, वह हमारे पास आएंगी। जनमंच में एक मंत्री, विधायक व क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठ रहे हैं, जो हर विभाग की जन समस्या का मौके पर ही निदान कर लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर कहा कि विश्वविद्यालय देहरा व धर्मशाला दो स्थानों पर बनेगा और शीघ्र ही दोनों जगह इसका शिलान्यास होगा। इस मौके पर ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने सैकड़ों समर्थकों सहित मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भाजपा नेता कमल हमीरपुरी, चमन पुंडीर, मास्टर राम स्वरूप शर्मा, जेपी चौधरी, विजय मेहता, भावना शर्मा, रजनीश धवाला, केहर सिंह, प्रवीण कुमार, हरि सिंह, राजकुमार, वीके कौशल, देसराज अत्री, सुभाष चंद आदि ने भी गुलाब का फूल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पुजारी वर्ग व मंदिर न्यास सदस्यों ने मां की चुनरी व प्रसाद मुख्यमंत्री व उनके साथ आए जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार, एसपी संतोष पटियाल, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व अन्य को दिया।

एनसीबीसी को संवैधानिक दर्जा बेहतर कदम

शिमला— मुख्यमंत्री ने संसद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने के लिए विधेयक पारित करने को एक ऐतिहासिक कदम बताया है, जो देश में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करेगा। विधेयक की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा अनुसूचित जनजाति आयोग के समकक्ष लाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...