आवाज़ जनादेश शिमला 05 अगस्त,
देश के दिव्यांगों के जीवन में उमंग, स्फूर्ति व देशभक्ति की भावना को उजागर करना सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पैरा इनफिनिटी राईड साईकिल रैली का उद्देश्य है। यह विचार आज हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने साईकिल रैली के प्रतिभागियों को झंडी दिखाने से पूर्व गेयटी थियेटर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता के दौरान प्रकट किये।
मरड़ी ने कहा कि यह साईकिल रैली सीमा सुरक्षा बल आदित्य मेहता फांउडेशन पैरा इनफिनिटी राईड द्वारा करवाई जा रही है। इस रैली में भाग लेने वाले कुछ जवान भारत की सीमाओं में हुए हादसों में अपने अत्यंत उपयोगी अंग गवां चुके हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को शारीरिक व मानसिक तौर पर सशक्त बनाना है, ताकि वह अपने देश व समाज के विकास में अपनी सहभागिता दर्ज करवा सकें।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत की सरहदों पर देशवासियों की दुश्मनों से रक्षा करता है तथा देश के विभिन्न प्रांतों में भी हर प्रकार की विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
श्री कमल नयन चैबे, सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि 05 अगस्त से 15 अगस्त, 2018 तक 700 किलोमीटर लंबी इस साईकिल रैली में 09 दिव्यांग तथा 36 अन्य प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। 15 अगस्त को मनाली में इस रैली के समापन समारोह की अध्यक्षता गृह मंत्री किरण रिजिजु करेंगे।
उन्होंने बताया कि देश की रक्षा में बीएसएफ के जिन जवानों ने अपने महत्वपूर्ण अंग गवाएं हैं, उनकी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए दिव्यांग स्किल डवेल्पमेंट सेंटर छाबला की नई दिल्ली में स्थापना की गई है। इस सेंटर में पैरा स्पोर्टस ट्रेनिंग, कंप्यूटर स्किल डवेल्पमेंट कोर्स तथा कम्यूनिकेशन स्किल डवेल्पमेंट के कोर्स करवाए जाते हैं।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल पश्चिम कमान के अतिरिक्त महानिदेशक कमल नयन चैबे, पूर्व महानिदेशक केंद्रीय सीमा सुरक्षा दल दुर्गा प्रसाद, महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल पंजाब मुकुल गोयल, महानिदेशक सीमा सुरक्षा दल पश्चिम कमान अभिनव कुमार, महानिदेशक सीमा सुरक्षा दल पीएस बैनस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन, डीएसपी शिमला दिनेश, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।