शिमला विकास नगर में मलवे में दबी गाड़ियां कई मकानों को खतरा

Date:

आवाज़ जनादेश शिमला / शिमला में भारी बरसात  का कहर  देखने को मिला।  रात भर चली बर्षा ने  विकास नगर ब्लॉक् no 9 के समीप पत्थर और मालवा गिरने  से दो कार दबने की जानकारी है हालाँकि इसमें किसी के हतात होंने की सुचना नही है |  राजधानी के न्यू शिमला के सेक्टर-5 में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सामने डंगा गिर गया। जिसकी बजह से हिमुडा की दो इमारतों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

बता दें कि इन बिल्डिंगों में करीब 8-10 फ्लैट्स हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही डंगा दोबारा नहीं लगाया गया तो खतरा बढ़ सकता है।

वहीं  दूसरी और सोलन में भी बारिश का कहर दिखा पुलिस के अनुसार कार में जीरकपुर के मदन संधू अपने परिवार सहित हिमाचल घुमने आए थे । कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर कुमारहट्टी के पास चलती कार पर पेड़ गिर गया। जिसमे संधू परिवार के  4 लोग  हादसे में घायल हो गए। घटना के बाद कार में सवार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...