भोरंज तथा बडसर में  नए एलपीजी  सिलैंडर वितरण रूट चार्ट की अधिसूचना जारी

Date:

 प्रत्येक वितरक को रूट चार्ट पर जाने से पूर्व सम्बंधित क्षेत्रों  के उपभोक्ताओं को सूचित करना  होगा अनिवार्य
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लगाए गए वाहनों पर लाउड स्पीकर से  गैस आपूर्ति एवं बिक्री की सूचना देना होगा अति आवश्यक  :- उपायुक्त
    आवज़ जनादेश हमीरपुर 24 जुलाई। जिला दंडाधिकारी डा0 ऋचा वर्मा ने पूर्व की  सभी अधिसूचनाओं का अधिक्रमण  करते हुए एलपीजी  रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एड डिस्ट्र्रिव्यूशन ) आदेश 2000 के अंतर्गत आदेश पारित कर  जिला हमीरपुर के विकास खंड भोंरज तथा बड़सर में नए एलपीजी  सिलैंडर वितरण रूट चार्ट की अधिसूचना जारी की है।  आदेश के अनुसार अब विकास खंड भोरंज के अंतर्गत आने वाले निम्रलिखित गांवों में  मै0 सांई इण्डियन गैस सर्विस भोरंज प्रति माह पहले तथा तीसरे मंगलवार को सुबह 10 बजे से  लग-मनवीं, लुद््दर, झण्डवीं, धरा चौक  में गैेस  सिलेण्डरों का वितरण  सुनिश्चित करेगी।  इसी प्रकार लधेड़ा में पहले और तीसरे मंगलवार को , भोटा में दूसरे और चौथे मंगलवार को, जख्योल , बैहड़वी, धीरवीं  में पहले और तीसरे मंगलवार को,सनेड़़, उखली, मैड़़ और सौर में दूसरे और चौथे मंगलवार को, डोह, घलेड़ा, छौंण, बजवाल, जिजवीं , दलालड़ में प्रति माह पहले बुधवार को, ढो, बुहाना, समीरपुर , हयोड़, भुआणां, गडोला, समलेड़ा में प्रति माह दूसरे बुधवार को।  गांव तरकवाड़ी, रसोह, जोह, सरेड़ा, घुमारली, पीपलीधार, बजड़ोह गांव, और तकोटा में महीने के तीसरे बुधवार को , तरकवाड़ी, ढो , कोट-लांगसा, आवाहदेवी में पहले और तीसरे बुधवार को। संग्रोह, समीरपुर, मतलाणा में पहले और तीसरे बुधवार को। आघार, टोन भराडी और पट््टा में दूसरे और चौथे बुधवार को । बगवाड़ा, दाढ़ी, बमनोह, उटाम्बर, ललयाड़़ चम्बोह, बधाणी, दलालड़ ़ में दूसरे और चौथे बुधवार को।  तरकवाड़ी, भयाड़, थलोटू और खरवाड़ में पहले और तीसरे बुधवार को । नाहलवीं चौकड़, धनवीं , मनसूही, बटोरड़ा, लुंडरी में पहले वीरवार को उपलब्ध करवाई जाएगी।मनोह बुला, भकरेड़ी, सुग्रंवाड़, गडरू, सुलखाण, भौंखर, टीरा, नाहल्वीं, कोट कांगरी में प्रति माह दूसरे वीरवार को। फाफण, जरल, दुरोंदला, लधवीं , गांव पट्टा , दसमीन, बधरोड़ी, बरोटी गांव में चौथे वीरवार को। खतरवाड़, टिक्करी बडय़ाणा, में अतिंम वीरवार को, लदरौर बाड़ी, दसमल, कड़ोहता, मनोह , महल और ब्याड़ में पहले और तीसरे वीरवारे को । कक्कड़, चन्दरोई, कलाहू, अमरोह , भुक्कड़ में दूसरे और चौथे वीरवार को। जोल कोटा , नमलाख, गरसाहड़, जदोह, साहिबेरी, नाल्टू, और मनोह में प्रति माह चौथे शुक्रवार को। छेव ,जाहू स्कूल, कोहल्वी , डेरा गावं, परौल, धनवाण, रोपड़ी, भदरूं , झांबर साहलवीं में तीसरे शुक्रवार को, कांगू , घट्टी, सुलवां से जाहू तक पहले से तीसरे शुक्रवार को, होड़ , नैली, जमली, मुंडखर, चाब में दूसरे और चैथे शुक्रवार को। बराड़ा, झनीकर, टिक्कर-खत्रियां, ढुंगी और कन्जयाल में पहले और तीसरे शुक्रवार को, बैहरड़ में दूसरे और चौथे शुक्रवार को। लोकल बुकिंग , दयालड़ी में प्रति माह हर शुक्रवार को होगी। बघेटू, झिंझकरी, दैण, में दूसरे शनिवार को, भरेड़ी में पहले और तीसरे शनिवार को, समताणा में दूसरे और चौथे शनिवार को। धमरोल, भौर, पल्ली में पहले और तीसरे शनिवार को, बगेटू, चौंतरा, पांडवी दूसरे चैाथे शनिवार को, ढाढू, बड़ोह, ककरोट़ और पटनोण में पहले रविवार को, लजयाणी, धार , धमरोल-उपरला , हिम्मर, दरट, द्रोवड़ी में दूसरे रविवार को, कोटलू, नन्दन, बड़ोह, द्रूण, धमरोला, लहराणा, भोला में दूसरे रविवार को। खुथड़ी,लथवाण, टूह, नेरी, कराह , बुथवीं में तीसरे रविवार को। धीरड़, सौटा, कोट और मदांदण में प्रति माह चौथे रविवार को गैस सिलैंडरों का वितरण करेगी।
          इसी प्रकार एच.पी.एस.सी.एस.सी गैस सर्विस स्टेशन बड़सर   द्वारा  बड़सर विकास खंड के तहत निम्रलिखित गांवों में  प्रति माह  हर सोमवार को समोह, जोल , टिक्कर , बुम्बलू, हार, सलोनी, कनोह, ननवाण, करसाई में गैस सिलेण्डरों का वितरण करेगी । इसी प्रकार  सहेली , भेबड़ , राईयां वियाड़, नोहल, कनोह तथा बियार गांव में पहले और तीसरे सोमवार को, खंगालटा , मक्कड़ कुड़हार,  सेर, बलोणी,धनेड़ में प्रति माह के हर सोमवार को, चंगर गलौट, खटवीं  बेरी पहलू मेें दूसरे और चौथे सोमवार को उपलब्ध होगंी, गांव .सलोणी करेर , शुक्कर-खड्ड, में हर सोमवार को, मसलाणा, अम्बोटा ,सकरोहा गांव, मन्जारा , भुटलर में पहले और तीसरे सोमवार को, सरला , बडढू, गंगघोट में दूसरे और चौथे सोमवार को, बिझड़ी , बीहड़ू, बाड़ा , महारल, जमली और धबीड़ी में प्रति माह हर मंगलवार को, समैला , तजयार , घोरी गावं , गरड़ी लकोह, पंगा, कराह, लकोह गांव में पहले और तीसरे मंगलवार को, स्थवीं , ढकयारा, घुमारथ सुदर, सोहारी गावं, सलौणी,  दुगवाड़ में प्रति माह दूसरे और चौथे मंगलवार को, कोट, बल्ह-बिहाल, पैरवीं, धगोटा में प्रति माह हर मंगलवार को, सूनवीं, सिमला दा ग्रां, हरेटा, लोहारखड्ड, खास गलोर, खुन्गण पटनेरी में प्रति माह हर बुधवार को। लोअर हरेटा, डडोह, गोइ, झरमानी, कुठेड़ा, बहल-करसाई, ताल, रोपड़ी मंगूल में पहले तथा तीसरे बुधवार को, लोहारवीं , सरवीं , लंजयाणा, फगंसाणा में दूसरे और चौथे बुधवार को, टिप्पर , प्लासी फाहल, ढन्ढरू , नेओल, री, गाहली, गलोड़ , मंडियाणी  और लाहड़ा में प्रति महा हर बुधवार को, कियारा , भागेड़ मंगोन्टी, डुड्र, पलेहड़ा में दूसरे और चौथे बुधवार को, थाणा, लोहरड़ा, मटकड़, गारली, खेड़ी, धबडय़ाणा ,गनोह , कोहडरा, खड़ोता में दूसरे और चैथे बुधवार को, जौड़े-अम्ब , ज्योली देवी, दांदड़ू, अम्बरेड़ी, बरेड़ी , टिप्पर , सदोह, धूनि, मनसाई मंडयाणी में प्रति माह हर वीरवार को, मनसूई, रोपड़ी, नारायण नगर में पहले और तीसरे वीरवार को, जब्बल , पथिलयाड़, चंबेह, निघाड़ में दूसरे और चैथे वीरवार को, गोड़ी, पंजारड़ कुलेहड़ा, कथियाणां, पपलोहल , डंडवीं, कछवीं , कनार में दूसरे और चौथे वीरवार को, सरोह , द्रोह, मतोह , रप्पड़ , नैण, जिंजयाणी, में पहले और तीसरे शुक्रवार को, मैहरे , बड़सर बड़़ौली, कसवाड़, घुमारवंीं , लोहाणी , बल्याह ,खजीयां, वहीना , गारली, उस्नाड़ , नारा दरकोटी, हरसोण, और भलट में प्रत्येक शुक्रवार को। बकरेड़ी और बणी में हर शनिवार को, अवाह, अकराणां, जंदराणां, घुमारलीं, बियाड़, लोअर हड़ेेटा , भसयाड़ में दूसरे और चौथे शनिवार को, दांदड़ू, गाहलियां गलोड़ में प्रति माह  हर शनिवार  को गैस सिलैंडरों  की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। ।
          आदेश के अनुसार प्रत्येक एल0पी0जी0 वितरक को रूट चार्ट के अनुसार घरेलू एलपीजी सिलेंडरोंं का वितरण करना अनिवार्य है। प्रत्येक वितरक द्वारा निर्धारित तिथि व समय पर फोकल प्वाइटों पर गैस की आपूर्ति नहीं करने की स्थिति में उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अग्रिम रूप से सूचित करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक एल0पी0जी0 वितरक को गोदामों में  सिलंैडरों  का समुचित भण्डारण  करना अनिवार्य होगा, ताकि स्त्रोत से एलपीजी  सिलैंडरों की आपूर्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में रूट चार्ट के अनुसार सिलैंडरों का वितरण सुचारू रूप से होता रहे। स्त्रोत से गैस की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में छूटे हुए क्षेत्रों को गैस की आपूर्ति  करने के लिए रूट चार्ट में कोई बदलाव  नहीं किया जायेगा तथा उन क्षेत्रों को गैस की आपूर्ति वैकल्पिक दिनों में की जाएगी तथा रूट चार्ट पर जाने से पूर्व सम्बंधित क्षेत्रों  के उपभोक्ताओं को सूचित करना अनिवार्य होगा।
          इसी प्रकार प्रत्येक वितरक को अपने-अपने क्षेत्रों में रूट चार्ट का प्रकाशन तथा प्रसारण करना अनिवार्य होगा ताकि सभी उपभोक्ताओं को गैस के वितरण रूट चार्ट के सम्बन्ध में पता चल सके। प्रत्येक वितरक को  अपने गोदाम  तथा दुकान के बाहर निर्धारित रूट चार्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वितरक को शहरी क्षेत्रों में बुकिंग के आधार पर उसी दिन एल0पी0जी0  सिलंैडरों  की होम डिलीवरी की जानी अनिवार्य हैं। प्रत्येक वितरक को निर्धारित समय पर एल0पी0जी0  सिलैंडरों के वाहन को गोदाम से रूट पर भेजना अनिवार्य होगा। घरेलू एल0पी0जी0  सिलैंडरों की आपूर्ति स्त्रोत से बाधित होने की स्थिति या कमी होने की स्थिति में जिला नियंत्रक , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के निरीक्षक , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को लिखित रूप में सूचित करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वितरक को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लगाए गए गैस आपूर्ति के वाहनों पर लाउड स्पीकर लगाना व उस पर गैस आपूर्ति एवं बिक्री की उदघोषणा द्वारा सूचना देना व भार तोल यंत्र लगाना अनिवार्य होगा । रूट चार्ट का उल्ंलघन करने पर वितरक के विरूद्व  कानूनी कार्यवाही की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...