आवाज़ जनादेश /शिमला, 22 जुलाई
शिक्षा, विधि व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज जाखू स्थित नगर निगम शिमला पार्किंग के समीप स्थापित व्यायामशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर व्यायामशाला में और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तीन लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने समाज में मादक पदार्थों और नशा सेवन को खत्म करने के लिए समाज में सभी वर्गों व संगठनों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि समाज में नशा सेवन एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है और युवा पीढ़ी इससे सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। सभी का यह दायित्व है कि समाज से इस समस्या को खत्म करने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि युवाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर उनकी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जाखू में व्यायामशाला स्थापित होने से न केवल युवाओं, बल्कि अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी लाभ मिलेगा। व्यायाम व खेल मानव जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं।
इस अवसर पर पार्षद अर्चना धवन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र के लोगों की विभिन्न मांगों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रारम्भ युवा मंडल के अध्यक्ष शारंग ठाकुर व प्रतिनिधि दीपक सुंदरयाल ने मुख्य अतिथि को युवा मंडल की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर पार्षद नगर निगम अर्चना धवन, डाॅ. किमी सूद, सत्या कौंडल, आनन्द कौशल, आरती चैहान, पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला, अनूप वैद्य, दीपक शर्मा, राजेश शारदा, भाजपा नेता विलाल अहमद शाह, युवा मोर्चा शिमला के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा, महासचिव गौरव सूद, अंजना ठाकुर, विभूति डढवाल, प्रारम्भ युवा मंडल के अध्यक्ष शारंग ठाकुर, प्रतिनिधि दीपक सुंदरयाल, युवा मंडल के अन्य पदाधिकारी, अतुल गौतम, गीतांजली, ओएसडी डाॅ. माम राज पुंडीर, संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।