अर्की सम्वाददाता । ऑल इंडिया मोंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर सोलन जिला में व्यापार प्रभावित रहा। जिला में करीब सिरमौर में थमे दो हजार ट्रकों के पहिएरहे। बीबीएन में एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन में करीब 12 हजार ट्रक मौजूद हैं, जिन पर दिन भर धूल मिट्टी जमती रही। हड़ताल के चलते बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ समेत प्रदेश की परवाणू, दाड़लाघाट व अन्य यूनियनों में पुकार तक नहीं लगाई गई। ऐसे में उद्योगों से निकलने वाला तैयार माल, सोलन सब्जी मंडी से निकलने वाली सब्जियां व सीमेंट उद्योगों से निकलने वाला स्टॉक कंपनियों के स्टोर रूम तक ही सीमित रह गया। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया उनका आंदोलन जारी रहेगा।
पीआईए अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने बताया की हड़ताल के चलते परवाणू के उद्योगों को एक से दो करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है । उधर, दाड़लाघाट के लगभग 4000 ट्रकों वाली तथा कंधर बागा में 3000 ट्रकों वाली यूनियनस और ट्रांसपोर्ट की विभिन्न यूनियनंस, एसडीटी, बाघल लेंड लूजर, एडीकेएम, गोल्डन लेंड लूजर, पूर्व सैनिक समिति, दि बागा लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट सोसायटी समेत दर्जनों यात्री परिवहन अपना समर्थन दे रहे हैं।
दाड़लाघाट ट्रांसपोर्ट के एसडीटीओ के प्रधान रत्न मिश्रा, एडीकेएम के प्रधान बालक राम शर्मा ने कहा कि टोल बूथों पर हर जगह ट्रकों को रोककर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन चौधरी ने कहा कि जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक ह़ड़ताल जारी रहेगी।
प्रदेश की औद्योगिक एसोसिएशन बीबीएनआईए ट्रांस्पोर्ट कमेटी के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने कहा कि उद्योग
जगत पहले ही मंदी की मार झेल रहा है। अब उन पर एक और बड़ी आफत आ पड़ी है। अगर जल्द ही इसका हल नहीं होता है तो यह समस्या गंभीर रूप धारण कर लेगी। नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने बताया कि पहले ही उद्योगों को महंगे दामों पर ट्रांसपोर्ट सुविधा मिल रही है और ऊपर से हड़ताल होने से उद्योगपतियों को और नुकसान हो गया। हड़ताल से उद्योगपतियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
सिरमौर में थमे दो हजार ट्रकों के पहिए
शुक्रवार को प्रदेश में राष्ट्रीय आह्वान पर शुरू हुई ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का असर जिला सिरमौर में भी देखने को मिला। जिला सिरमौर के सबसे पुराने उद्योग क्षेत्र पांवटा साहिब में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन
व सिरमौर ट्राला मल्टी एक्सल सोसाइटी व कालाअंब की ट्रांसपोर्ट कंपनियों के करीब दो हजार ट्रकों के पहिए शुक्रवार से थम गये। जबकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी फसल टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रॉसबीन, धनिया व गोभी को ले जाने वाले ट्रकों ने शुक्रवार को भी पहले की तरह माल ढुलाई का कार्य किया। क्योंकि जिला के सराहां, नारग, राजगढ़, संगडाह शिलाई के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय टमाटर व शिमला मिर्च का सीजन अपने पूरी यौवन पर है। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब स्थित सिरमौर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलजीत नगर ने बताया कि राष्ट्रीय हड़ताल में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन भी अन्य यूनियनों के साथ खड़ी है। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में छोटे-बड़े 1300 से ट्रक है। पहले दिन की हड़ताल से करीब 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है।