आवाज़ जनादेश शिमला / अतिरिक्त उपायुक्त शिमला देवाश्वेता बनिक ने आज राष्ट्रीय रूर्बन (रूरल-अर्बन) मिशन के तहत जिला शिमला की विभिन्न पंचायतों में जनता की आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्यो की योजना बनाने के लिए संबद्ध विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत घनाहटटी कलस्टर के लिए केंद्र सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला जिला में घनाहटटी कलस्टर की सात पंचायतें नेरी, चायली, टुटू मजठाई, घनाहटटी, बायचड़ी, गनेवग नैहरा तथा शकराह में इस योजना के तहत जनकल्याणकारी गतिविधियां आरम्भ की जाएगी।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि चयनित पंचायतों में चल रहे विकासात्मक व प्रस्तावित कार्यो की सूची खंड विकास अधिकारी मशोबरा के माध्यम से 25 जुलाई, 2018 तक जिला प्रशासन को प्रस्तुत करें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो बारे विस्तृत चर्चा कीं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में सार्वजनिक हित को मध्यनजर रखते हुए ऐसे विकास कार्य आरम्भ किए जायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंच सके।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी मशोबरा को सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंचायत स्तर पर शीघ्र बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि पंचायतों की आवश्यकता अनुसार किए जाने वाले विकासात्मक कार्यो की योजना बनाई जा सके।
बैठक में प्रधान ग्राम पंचायत चायली मीरा ठाकुर, शकराह की प्रधान सुमन गर्ग, जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा राजेश्वरी बत्ता, अजय शर्मा, बागवानी विभाग के उपनिदेशक सुभाष चंद, विकास खंड अधिकारी मशोबरा, कल्याणी गुप्ता, प्रिसिंपल डाईट, तविन्द्र नेगी, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, अनुभाग अधिकारी जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण,विकास जसरोटिया, तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।