निचार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा आज से क्रमिक अनशन की शुरुआत..

Date:

.

आवाज़ जनादेश निचार /      ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार प्रदेश की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | निचार कांग्रेस का कहना है की देश  की वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्यारी है वहीं  हिमाचल प्रदेश की भाजपा की जयराम सरकार भी लोकतंत्र की हत्या करने में पीछे नहीं है हिमाचल प्रदेश के जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए जिला किन्नौर लाहौल स्पीति पांगी भरमौर में वर्ष 1976 से जनजातीय उपयोजना लागू की गई है इस योजना के तहत उपरोक्त जनजाति क्षेत्रों के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है जोकि प्रदेश के बजट का 9% होता है और इस जनजाति उपयोजना के कार्यांवयन के लिए जनजाति क्षेत्रों में परियोजना सलाहकार समितियों का गठन वर्ष 1983 से लगातार नियमानुसार किया जाता रहा है और इस परियोजना सलाहकार समिति का अध्यक्ष भी 1983 से नियमों के अनुसार स्थानीय विधायक को बनाया जाता रहा है परंतु इस बार के विधानसभा चुनाव में जिला किन्नौर से कांग्रेस का प्रत्याशी पहली बार पिछले 35 वर्षों से लगातार दूसरी बार जीते है बाकी के जनजातिय क्षेत्र लाहौल-स्पीति और पांगी भरमौर में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक जीते हैं और नियमानुसार सभी जनजाति क्षेत्रों के परियोजना सलाहकार समितियों के अध्यक्ष पद पर स्थानीय विधायक की नियुक्ति होनी चाहिए थी परंतु जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति और पांगी भरमौर दोनों पर जहां से भाजपा के विधायक चुनाव जीते है वहां पर तो परियोजना सलाहकार समिति का अध्यक्ष भाजपा विधायकों को बनाया गया है परंतु जिला किन्नौर के परियोजना सलाहकार समिति में जहां से श्री जगत सिंह नेगी जी कांग्रेस पार्टी टिकट पर चुनाव जीते हैं वह स्थानीय विधायक है जिन्हें नियमानुसार किनौर परियोजना सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाना चाहिए था उन्हें ना बनाकर जिलाधीश को अध्यक्ष बनाया गया है जो कि परियोजना सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष होता है ।
भाजपा की जय राम ठाकुर सरकार ने जानबूझकर स्थानीय विधायक श्री जगत सिंह नेगी जी को जिला किन्नौर परियोजना सलाहकार समिति का अध्यक्ष पद से दरकिनार किया है जोकि असंवैधानिक गैर कानूनी वह पक्षपात पूर्ण है ।
हिमाचल के जनजाति क्षेत्रों में दोहरे मापदंड नहीं हो सकते एक किन्नौर जनजातीय क्षेत्र दूसरा लाहौल स्पीति और पांगी भरमौर जनजाति क्षेत्र भाजपा की सरकार ने किन्नौर के लोगों से उनकी पार्टी के प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में हराने का बदला लिया है और जनजातियों के बीच फूट डालने की कोशिश की है।
भाजपा सरकार मैं जहां जिला किन्नौर की अनदेखी की है वहीं पर किन्नौर परियोजना सलाहकार समिति के विधायक श्री जगत सिंह नेगी को परियोजना सलाहकार समिति का अध्यक्ष न बनाकर और जनजातीय लोगों से भेदभाव किया है जोकि किन्नौर के जनमत का अपमान है लोकतंत्र की हत्या की है व पक्षपातपूर्ण एकपक्षीय निरंकुश व द्वेष से भरा फैसला है ।

इसी प्रकार किन्नौर जिला के निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं में वर्ष 2006 से जब से लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड का गठन किया गया का अध्यक्ष भी स्थानीय विधायक को ही बनाया जाता रहा है चाहे वह कांग्रेस का विधायक हो या भाजपा के टिकट पर जीता विधायक हो परंतु इस बार लाडा कमेटी से भी विधायक श्री जगत सिंह नेगी जी को इस कमेटी के अध्यक्ष पद से व कमेटी के अध्यक्ष पद से दरकिनार कर DC को इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है भाजपा की मंशा डीसी के द्वारा इन कमेटियों की मनमानी करने का है यह सब भाजपा की संकीर्ण विचारधारा का नतीजा है । लाहौल-स्पीति पांगी भरमौर में साडा का अध्यक्ष स्थानीय विधायक को बनाया गया है यहां भी जिला किन्नौर के लोगों के साथ भेदभाव किया गया है यही नहीं वर्तमान की जयराम सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है यही किन्नौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जो अहिंसावादी तरीके से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष रैली निकाल रहे थे उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम किया है यदि इन झूठे मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो किन्नौर कांग्रेस इस आंदोलन को और उग्र स्तर पर ले जाएगी जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार के यह फैसले लोकतंत्र विरोधी जनविरोधी तानाशाहीपूर्ण है व किन्नौर के लोगों से बदला लेने की भावना से लिया गया है यह तानाशाही हिटलर जैसे फैसले किन्नौर के जनमत का अपमान है किन्नौर के साथ भेदभाव व पक्षपात पूर्ण है आज पिछले 7 महीनों में किन्नौर की जो अनदेखी इन फैसलों के कारण हुई है इसके दुष्परिणाम स्वरूप के किन्नौर के विकास में निश्चित तौर पर रुकावटें पहुंची है किन्नौर के भाजपा के छुटभैया नेता जिनका कोई ना चरित्र है और ना ही किन्नौर के विकास की कोई सोच है अपने निजी स्वार्थ के लिए किन्नौर में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने में रात दिन लगे हैं उन्हें व जयराम ठाकुर कि भाजपा सरकार को किन्नौर के लोग कभी माफ नहीं करेंगे ।निचार ब्लॉक के प्रभारी हिम्मत सिंह नेगी  सहित अनशन के पहले दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निम्नलिखित पदाधिकारि. सुखदेव लेगी महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार  देवेंद्र सिंह नेगी महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार  अमृत नेगी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  रौविन नेगी
महासचिव युवा कांग्रेस कमेटी अनिल नेगी अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी जगदीश नेगी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी  नरेंद्र नेगी युवा सदस्य मंडी संसदीय क्षेत्र रोशन नेगी सदस्य ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कुलभूषण नेगी सदस्य ग्रामीण कांग्रेस कमेटी  केवल नेगी सदस्य जिला परिषद तरांडा  विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...