वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज यहां जारी प्रेस व्यान में कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में विकास को एक नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि मात्र छः माह की अल्पावधि के कार्यकाल में ही प्रदेश को विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये केन्द्रीय वित्तीय सहायता के रूप में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस केन्द्रीय सहायता राशि से प्रदेश में विकासात्मक कार्यों को गति मिलेगी।
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बवाजपेयी की एनडीए सरकार के बाद यह दूसरा अवसर है जब केन्द्र की सरकार प्रदेश के विकास के लिए उदारता से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 5509.87 करोड़ रुपये की विभिन्न पांच परियोजनाओं के तहत प्रदेश को वित्तीय सहायता प्रदान कर प्रदेश के विकास को नई उर्जा प्रदान की है। इस राशि में से 1688 करोड़ रुपये बागवानी विकास, 1892 करोड़ रुपये पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, 798 करोड़ रुपये पेयजल आपूर्ति के लिए प्रदान किए गए हैं। इस के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से ही प्रदेश के किसानों-बागवानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से गत दिन दो परियोजनाओं के तहत 1131.87 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है जिसमें से 708.87 करोड़ रुपये जल संरक्षण ढांचों के विस्तार तथा 423 करोड़ रुपये समेंकित खुम्ब विकास के लिए प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि यह केन्द्रीय सहायता विभिन्न क्षेत्रों के विकास तथा किसानों-बागवानों की आय को दोगुना करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।
वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश किसानों-बागवानों का प्रदेश है। सेब पर आयत शुल्क बढ़ाकर मोदी सरकार पहले ही बागवानों को राहत का तोहफा प्रदान कर चुकी है तथा 1688 करोड़ रुपये की बागवानी विकास योजना स्वीकृति कर बागवानों की आय बढ़ाने का तोहफा भी दिया है। अब 423 करोड़ रुपये की समेकित खुम्ब विकास परियोजना स्वीकृत की है जो किसानों की कौशल क्षमता व आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व तथा सरकार की कार्यकुशलता का ही नतीजा है कि प्रदेश सरकार छः माह के छोटे से अन्तराल में ही कृषि, बागवानी, सिंचाई एवं पेयजल, जल संरक्षण तथा पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने के सफल रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश की इको-पर्यटन, खेल, पर्यटन व परिवहन सम्बन्धी अनेकों योजनाएं स्वीकृत होने वाली हैं, जिनसे प्रदेश सतत् एवं समग्र विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।