मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने लोगों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ‘एक ईंट शहीद के नाम’ अभियान के तहत शहीद स्मारक निर्माण के लिए उदारतापूर्वक अंशदान करने का आग्रह किया।
मुख्य सचिव जो आज बिलासपुर में प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा करने बिलासपुर में थे, ने कहा कि ‘एक ईंट शहीद के नाम’ एक सराहनीय अभियान है, जिसका उद्देश्य शहीद स्मारक का निर्माण कर भावी पीढ़ी को शहीदों द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों के बारे अवगत करवाना है।
बिलासपुर जिला की कोटला पंचायत के लोगों द्वारा पांच क्विंटल सरिया तथा कोठीपुरा तथा राजपुरा पंचायत के लोगों द्वारा सात-सात क्विंटल सरिया शहीद स्मारक के लिए भेंट किया।
मुख्य सचिव ने ब्रहमपुखर व नौणी चौक से सरियों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बिलासपुर के चंगर में निर्माणाधीन शहीद स्मारक में चल रहे कार्यों का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने अपने एक दिन का वेतन भी शहीद स्मारक के निर्माण के लिए दिया। मुख्य सचिव ने अभियान के संयोजक श्री संजीव राणा के प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने अन्य से भी आग्रह किया कि हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा इस कार्य में अपना सहयोग दें।
‘एक ईंट शहीद’ के नाम अभियान के संयोजक संजीव राणा ने बताया कि अब तक अन्तर्गत बिलासपुर में बनने वाले शहीदी स्मारक के लिए अब तक 45 पंचायतों से 45,400 ईंटें प्राप्त हो चुकी हैं।


