उपायुक्त ने सराहीं साई केंद्र धर्मशाला की उपलब्धियां
धर्मशाला, 17 जुलाई: उपायुक्त संदीप कुमार ने मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला की प्रबंधन एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षण केंद्र की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षित खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश व देश का नाम ऊंचा कर रहीं हैं, जिससे सभी गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं के विकास को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
बैठक में साई प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस बैठक में प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं प्रशिक्षण केंद्र होस्टल की मुरम्मत, खेल सुविधाओं के विकास, बॉलीवॉल और कबड्डी खेल मैदान के निर्माण एवं वहां प्रसाधन कक्ष व शौचालयों के निर्माण से जुड़े बिंदुओं सहित अन्य संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
साई की उत्तरी क्षेत्र की निदेशक ललिता शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक साई प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी केहर सिंह पटियाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने सराहीं साई केंद्र धर्मशाला की उपलब्धियां
Date: