शिक्षा मंत्री ने रखी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग की आधारशिला

Date:

आवाज़ जनादेश /ठियोग     जिला शिमला के  ठियोग उपमंडल की ग्राम  पंचायत कथोग में तीन करोड़ सात लाख रुपये की राशि से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग के भवन की आधारशिला सुरेश भारद्वाज शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री  रखी। इसके उपरांत उन्होंने ठियोग- मतियाना मंडल की अंडर-19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता भी की।
इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का विद्यार्थियों के जीवन में भी विशेष महत्व है। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उभरते हुए खिलाड़ियों में नई उर्जा, स्फूर्ति का विकास होता है।
     उन्होने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिमला जिला की कन्याएं असम की ऐथलीट हिमादास की भांति अपना व अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगी।
उन्हांेने कहा कि ठियोग क्षेत्र में इस वर्ष स्कूलों में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर 897.35 लाख रुपये की राशि खर्च किए जाएंगे। प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनवद्ध है। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ प्रयास करने को कहा।इस अवसर पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग स्कूल में खेलकूद गतिविधियों के विकास के लिए 21 हजार रुपये देनेे की घोषणा की।
इस अवसर पर ठियोग विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी  राकेश वर्मा ने प्रदेश सरकार के सहयोग से भानु नाला से बनावग सम्पर्क सड़क तथा कथोग सम्पर्क सड़क के निर्माण कार्य को जल्द आरंभ करने का आग्रह किया।
प्रधान ग्राम पंचायत कथोग  स्नेह लता ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कथोग की प्रधान स्नेह लता, प्रधान केलवी व उप प्रधान कथोग  हरनाम, बीडीसी सदस्य अरूण प्रभा, ठियोग कुमारसेन भाजपा मंडल अध्यक्ष  दीपराम वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिमला महासू भाजपा श्याम लाल शर्मा, ऐडवेंचर स्पोर्टस रिजोर्ट के मैनेजर न्यू कुफरी बलदेव ठाकुर, उपमंडलाधिकारी ठियोग  मोहन दत्त शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजेश्वरी बत्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य  राजेंद्र वर्मा, एसएमसी प्रधान देवी सिंह, ठियोग जाॅन खेलकूद समन्वयक कमला ठाकुर, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...